Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन तेंदुलकर और रेखा की राज्यसभा में अनुपस्थित पर उठा सवाल

हमें फॉलो करें सचिन तेंदुलकर और रेखा की राज्यसभा में अनुपस्थित पर उठा सवाल
नई दिल्ली , गुरुवार, 30 मार्च 2017 (15:28 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में बुधवार को सपा के एक सदस्य ने सचिन तेंदुलकर और रेखा के सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने पर आपत्ति जताई और सवाल किया कि अगर उनकी रुचि इसमें नहीं है, तो क्या उन्हें इस्तीफा नहीं दे देना चाहिए?
 
सपा के नरेश अग्रवाल ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत राज्यसभा में 12 सदस्य मनोनीत किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और फिल्म सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को मनोनीत किया जाता है लेकिन ऐसे कई सदस्य सदन में नहीं आ रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी रुचि इसमें नहीं है और अगर उनकी रुचि नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अग्रवाल ने व्यवस्था के प्रश्न के तहत यह मुद्दा उठाया। 
 
लेकिन उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा कि यह व्यवस्था का प्रश्न नहीं है और सदस्य उन लोगों को सदन में आने के लिए कह सकते हैं। इस पर अग्रवाल ने कहा कि अगर आसन का ऐसा सुझाव है तो वे सदस्यों को इस मुद्दे पर पत्र लिखेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चन्द्रबाबू नायडू के बेटे ने ली एमएलसी पद की शपथ