Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं है: सलीम खान

हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं है: सलीम खान
, सोमवार, 3 अगस्त 2015 (15:25 IST)
मशहूर स्क्र‍िप्ट राइटर सलीम खान का कहना है कि नरेंद्र मोदी सांप्रदायिक नहीं है और मुसलमानों के लिए भारत से बेहतर कोई दूसरा देश नहीं। यह बात उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सलीम खान ने कहा, 'मैं पुलिसवाले का बेटा हूं। मैं जान जाता हूं कोई भी आदमी अंदर या बाहर से कैसा है। मैं कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी कम्युनल (सांप्रदायिक) नहीं हैं। जहां तक बात दंगे की है, तो दंगा तो कोई भी कंट्रोल नहीं कर पाता है। दंगों में आर्मी तक को बुलाना पड़ता है।'

2002 के दंगों को लेकर सलीम ने कहा कि शायद स्थितियां उनकी पकड़ से बाहर हो गई थीं। वैसे भी दंगे किस मुख्यमंत्री के समय में नहीं हुए, इसे लोग भूल जाते हैं। इस मामले में उन्होंने 1992 में सुधाकर राव नायक के काल में हुए मुंबई दंगों का भी जिक्र किया।

सलीम खान ने हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह पूरे यकीन के साथ कह सकते हैं कि मोदी सांप्रदायिक शख्स नहीं हैं।

मोदी के नमाजी टोपी न पहनने और इफ्तार पार्टी का आयोजन न करने का बचाव करते हुए सलीम ने कहा कि वह भी न टोपी पहनते हैं, न इफ्तार पार्टी देते हैं। सलीम खान ने कहा कि लोगों को इफ्तार पर बड़े-बडे़ लोगों को खाना खिलाने के बजाय गरीब लोगों को खाना खिलाना चाहिए।

न्यूज चैनल आजतक को दिए इंटरव्यू में सलीम खान ने कहा, मजहब का आतंकवाद से कोई लेना-देना नहीं है। मुसलमानों को यह बताया जाना चाहिए कि सच्चा इस्लाम क्या है।

सलीम खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। लोगों को एक-दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए, यही सच्चे मायने में धर्मनिरपेक्षता है। कुछ नेताओं की ओर से बार-बार पाकिस्तान जाओ के बयान पर सलीम ने कहा कि हम सात पीढिय़ों से भारत में रह रहे हैं। आखिर हमारे भारतीय होने के सबूत के लिए कितनी और पीढिय़ों की जरूरत होगी?

सलमान के बारे में सलीम खान ने कहा कि सलमान एक सेलेब्रिटी है और इसके कारण ही उसे निशाना बनाया जा रहा है। उनके बेटे सलमान खान को उस मामले में ट्वीट नहीं करना चाहिए था, जिसके बारे में उन्हें ज्यादा मालूमात नहीं है। सलीम खान ने याकूब मेमन की फांसी से जुड़े सलमान के ट्वीट्स को 'बेवकूफी भरी बातें' करार दिया।  

असदुद्दीन औवेसी पर पूछे गए सवाल के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी भाषा स्तरहीन है। इस तरह के तीन-चार लोग भाजपा में भी है लेकिन इन लोगों को ज्यादा तवज्जों नहीं देना चाहिए। यह तो मोदी लहर के कारण सत्ता में आ गए हैं अन्यथा इनको कोई नहीं पूछता। उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक राजनीति करने से मुल्क का नुकसान ही होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi