Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

समझौता एक्सप्रेस 2 दिन रहेगी रद्द

हमें फॉलो करें समझौता एक्सप्रेस 2 दिन रहेगी रद्द
नई दिल्ली , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (22:27 IST)
नई दिल्ली। पंजाब में किसानों का आंदोलन जारी रहने के बीच समझौता एक्सप्रेस को अगले दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।
 
उत्तर रेलवे ने एक बयान में कहा कि 11 अक्‍टूबर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होने वाली 14001 दिल्ली-अटारी एक्सप्रेस और 12 अक्‍टूबर को अटारी से रवाना होने वाली 14002 अटारी-दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
 
इस ट्रेन के यात्री अटारी में सवार होते हैं या उतरते हैं। इस वजह से लाहौर-दिल्ली समझौता एक्सप्रेस भी 12 अक्‍टूबर को रद्द रहेगी।
 
पंजाब के किसान कीटों के कारण कपास की फसल के प्रभावित होने के कारण राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली-अमृतसर रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है।
 
इस आंदोलन के कारण समझौता एक्सप्रेस के अलावा नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi