Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीना हत्याकांड : रायगढ़ पुलिस ने जांच के आदेश दिए

हमें फॉलो करें शीना हत्याकांड : रायगढ़ पुलिस ने जांच के आदेश दिए
, शनिवार, 29 अगस्त 2015 (19:48 IST)
मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप झेल रही रायगढ़ पुलिस ने शनिवार को मामले में नए सिरे से जांच करने के आदेश जारी किए। आदेश में इस बात की जांच करने के लिए कहा गया है कि साल 2012 में शीना का कथित शव मिलने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई मामला क्यों नहीं दर्ज किया गया।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए रायगढ़ के एसपी सुवेज हक ने कहा, '23 मई 2012 को पुलिस को सूचना मिली की पेण-खोपोली रोड पर एक शव बरामद हुआ है। लेकिन शव बरामद होने के बाद भी उस समय कोई केस दर्ज नहीं हुआ।'

अब तक की जांच में : शीना बोरा हत्या कांड में पुलिस कर रही है इंद्राणी मुखर्जी के बेटे मिखाइल बोरा से उपनगरीय बांद्रा के एक होटल में पूछताछ। मुम्बई पुलिस ने शीना बोरा हत्याकांड में सभी तीनों आरोपियों का कॉल डाटा रिकॉर्ड मांगा है। मुंबई पुलिस ने कहा कि जिस कार में शीना बोरा का कत्ल हुआ उसका पता लग गया है लेकिन अभी उसे बरामद किया जाना बाकी है। मिखाइल ने कहा कि इंद्राणी उन्हें भी मारना चाहती थी। मिखाइल ने पुलिस के सामने कई राज उगले। 

 
एसपी ने कहा, 'मामले में केस क्यों नहीं दर्ज हुआ, इस बात का पता करने के लिए हमने जांच के आदेश दिए हैं। मामले से जुड़े सभी मौलिक दस्तावेजों को मुंबई पुलिस देखेगी।'
 
हक ने कहा, 'वर्ष 2012 में पुलिस ने घटना स्थल पर ही शव का पोस्टमार्टम किया था और नमूने लेकर जेजे अस्पताल को भेज दिया गया। इसके बाद जेजे अस्पताल ने तो कोई रिपोर्ट भेजी और न ही पुलिस ने इस सिलसिले में कोई रिपोर्ट मांगी।'
 
पुलिस के अधिकारी ने कहा, 'इस बात का पता करने के लिए कि इस मामले में कोई केस क्यों नहीं दर्ज हुआ, जांच के आदेश दिए हैं।'
 
उन्होंने आगे कहा, 'रायगढ़ पुलिस शव के अवशेषों को खोदकर निकालने का प्रयास कर रही है। आईजी कोंकण रेंज से भी मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। आईजी कोंकण रेंज इस बात का पता करेंगे कि 2012 में रायगढ़ पुलिस ने कोई आपराधिक अथवा दुर्घटना का मामला क्यों नहीं दर्ज किया।' (एजेंसी)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi