Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धर्मांतरण मुद्दे पर शिवसेना ने भी मोदी पर बोला हमला

हमें फॉलो करें धर्मांतरण मुद्दे पर शिवसेना ने भी मोदी पर बोला हमला
, सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (11:40 IST)
मुंबई। धर्मांतरण के मुद्दे पर विपक्षी दलों के हमले झेल रही नरेंद्र मोदी की सरकार अब अपने ही सहयोगी दल शिवसेना के विरोध का सामना कर रही है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में छपे लेख में मुगलों के शासन का जिक्र करते हुए धर्मांतरण को सही ठहराते हुए भाजपा पर रोटियां सेंकने का आरोप लगाया है।
सामना में छपे लेख के मुताबिक, 'जब मुगल राज में हिंदुओं को मुसलमान बनाया गया था, वो भी ताकत के बल पर...तब किसी ने सवाल नहीं उठाया था, लेकिन अब उठाए जा रहे हैं।'
 
लेख में भाजपा पर सीधे हमला करते हुए लिखा गया है, 'इस मामले में भाजपा का पहले से समर्थन रहा है, लेकिन केंद्र में और कई राज्यों में भाजपा की सत्ता है, इसलिए पार्टी कन्फ्यूजन में है। यही कारण है कि पार्टी इस मुद्दे पर ठीक से अपनी राय नहीं रख पा रही है।'
 
लेख में आगे लिखा है, 'मोहन भागवत, प्रवीण तोगड़िया और अन्य ने धर्मांतरण का स्वागत किया है। प्रवीण तोगड़िया कुछ ज्यादा ही जल्दी में दिख रहे हैं। कहीं हिंदुत्ववादी संगठनों की यह तेजी नरेंद्र मोदी के नाम में अड़चन न पैदा हो जाए, ये सोचना होगा। हिंदुत्व के नाम पर जो धर्मांतरण का काम देश भर में चल रहा है, क्या इसके पीछे सरकार का सपोर्ट है, इस विषय पर सभी को सोचना होगा।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi