Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'कांग्रेस ने किया पाकिस्तान के हाथों को मजबूत'

हमें फॉलो करें 'कांग्रेस ने किया पाकिस्तान के हाथों को मजबूत'
, सोमवार, 3 अगस्त 2015 (12:02 IST)
शिवसेना ने 'भगवा आतंकवाद' को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि भारत में आतंकवाद का सिर्फ एक है रंग है और वो है हरा रंग। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए आतंकवाद के मसले पर नई चर्चा शुरू की है।

कांग्रेस ने किया पाकिस्तान के हाथों को मजबूत : सोमवार को छपे संपादकीय में पार्टी ने लेख में कांग्रेस पर वार करते हुए लिखा गया है कि देश में हिन्दू आतंकवाद का नारा कांग्रेस ने लगाया और इस कारण पाकिस्तान को लाभ हुआ। सामना ने लिखा है, 'आतंकवाद का कोई जाति अथवा धार्मिक रंग नहीं हुआ करता था। परंतु हिंदुस्तान में आतंकवाद का रंग हरा है। पाकिस्तान की तुलना में इस हरे आतंक को कहीं ज्यादा पालने-पोसने का काम कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने किया। देश में हिन्दू आतंकवाद का नारा कांग्रेस ने लगाया. कांग्रेसियों की हिन्दू आतंकवाद की राजनीति ने पाकिस्तानी षड़यंत्र को बल दिया।'

इस लेख में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की तारीफ करते हुए शिवसेना ने लिखा है कि उन्होंने यूपीए सरकार के इस प्रोपगंडा पर करारा प्रहार किया। शिवसेना ने लिखा है कि समझौता एक्सप्रेस में हुए विस्फोट और मालेगांव बम कांड का आरोप हिंदुओं के सिर मढ़ा गया है।

सामना ने लिखा है, ये हिन्दू राष्ट्र है, इस हिन्दू राष्ट्र में हिंदुओं द्वारा आतंकवाद फैलाए जाने का कोई कारण नहीं है। आतंकवाद को धर्म का रंग देने वाले देश के दुश्मन हैं।'

शि‍वसेना ने आगे लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी प्रतिमा को धर्मनिरपेक्ष और निष्पक्ष साबित करने के चक्कर में एक तरह से पाकिस्तान के ही हाथों को मजबूती दी है। सामना ने लिखा है, 'कांग्रेस द्वारा आतंकवाद को भगवा रंग देकर हिंदुस्तान में धर्मांध वोटों की राजनीति करना कुटिल और मतलबी दांव था।'

शि‍वसेना ने यह भी लिखा है कि देश में मुस्लि‍म युवकों के दिमाग गरम कर उन्हें इस्लाम या जिहाद के नाम पर आतंकवादी कृत्य में दुरुपयोग करने का काम पाकिस्तान किया करता है। इस देश के सारे मुसलमानों पर यह आरोप हमने न तो लगाया न ही लगाने वाले हैं।

गौरतलब है कि हिन्दू आतंकवाद शब्द का इस्तेम सबसे पहले 2010 में राहुल गांधी ने एक सभा में किया था इसके बाद इस मुद्दे पर दिग्विजयसिंह लगातार कुछ न कुछ कहते रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi