Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'हिन्दू आतंकवाद' पर बहस मामले में शिवसेना बोली...

हमें फॉलो करें 'हिन्दू आतंकवाद' पर बहस मामले में शिवसेना बोली...
मुंबई , सोमवार, 3 अगस्त 2015 (18:35 IST)
मुंबई। ‘हिन्दू आतंकवाद’ पर बहस को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शिवसेना ने सोमवार को  कहा कि भारत ‘सौ फीसदी हिन्दू राष्ट्र’ है और अपने ही देश में आतंक फैलाने का बहुसंख्यक समुदाय के  पास कोई कारण नहीं है।
 
शिवसेना की ओर से यह बयान उस वक्त आया है, जब कुछ दिनों पहले केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने  कांग्रेस पर ‘हिन्दू आतंकवाद’ की शब्दावली का इस्तेमाल करके आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर  करने का आरोप लगाया।
 
पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा कि आतंकवाद को भगवा रंग देना और इसको  लेकर राजनीति करना शातिराना और स्वार्थी कदम है। हिन्दुओं को आतंकवादी कहना और पाकिस्तान  प्रायोजित हरे आतंकवाद पर पर्दा डालना अपने खुद के देश के प्रति बेईमान होना है। 
 
उसने कहा कि बुनियादी तौर पर भारत हिन्दुओं से जुड़ा है और यह सौ फीसदी एक हिन्दू राष्ट्र है।  हिन्दुओं के अपने ही देश में आतंक फैलाने की कोई वजह नहीं है। शिवसेना ने कहा कि आतंकवाद को  हिन्दुओं से जोड़ने के कारण लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया सुनिश्चित हुआ।
 
शिवसेना ने सवाल किया कि क्या जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को हिन्दू संगठनों से जोड़ा जा  सकता है? उसने पूछा कि क्या अफजल गुरु और अजमल कसाब की हरकतों को भी ‘हिन्दू आतंकवाद’  कहा जाएगा?
 
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने सवाल किया कि क्या अजमल कसाब और अफजल गुरु हिन्दू  संगठनों द्वारा प्रायोजित थे? क्या पाकिस्तान ने कसाब के भीतर ‘काशीनाथ’ बनाया और उसे आतंकवाद  फैलाने के लिए भारत भेज दिया?
 
उसने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से फैलाई गई ‘अफवाहों’ के कारण पाकिस्तान की साजिशों को  मजबूती मिली और आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा का सीना गर्व से फूल गया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi