Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाल ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने मोदी पर कसा तंज

हमें फॉलो करें बाल ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने मोदी पर कसा तंज
, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (18:44 IST)
मुंबई। बाल ठाकरे की जयंती पर प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए सहयोगी शिवसेना ने सोमवार को कहा कि दिवंगत नेता ने कभी भी 56 इंच का सीना नहीं दिखाया लेकिन देश के दुश्मन उनके नाम से ही डरते थे और वे नरेन्द्र मोदी के साथ उस वक्त खड़े थे, जब गोधरा दंगे के बाद भाजपा उन्हें गुजरात के मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहती थी।
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के संपादकीय में लिखा है कि गोधरा दंगे के बाद (पूर्व प्रधानमंत्री) अटल बिहारी वाजपेयी गुजरात के मुख्यमंत्री पद से मोदी को हटाने वाले थे लेकिन बाला साहब ने तब उनका साथ दिया था। उस वक्त मोदी का साथ देकर बाला साहब ने साहसिक काम किया।
 
ठाकरे की 91वीं जयंती पर शिवसेना ने कहा कि दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो ने अपने सीने का आकार कभी नहीं बताया लेकिन उनके नाम से ही पाकिस्तान और दुश्मन देश कांपते थे। वे अदृश्य ताकत थे जिससे चरमपंथी ताकतें हाशिए पर रहती थीं।
 
शिवसेना ने कहा कि देश दयनीय हालत में है और सत्तारुढ़ दल लोगों की समस्याओं पर बात नहीं कर रहा है और केवल नई घोषणाएं कर रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजट से जुड़ी दिलचस्प जानकारियां