चंडीगढ़। भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व क्रिकेटर नवजोतसिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की उम्मीदों को झटका देते हुए आवाज-ए-पंजाब नाम से एक नए दल का गठन कर लिया है। बताया जाता है कि सिद्धू की नई पार्टी में अकाली दल छोड़कर आए पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगटसिंह भी होंगे।
हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन यह तय माना जा रहा है कि सिद्धू ने नए दल का गठन कर लिया। उन्हीं के फ्रंट से जुड़े एक नेता ने टीवी चैनलों से बात करते हुए बताया कि पार्टी की रणनीति क्या होगी और किस नेता की क्या जिम्मेदारी होगी, इसकी समय आने पर घोषणा की जाएगी।
सिद्धू द्वारा नई पार्टी बनाना आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आप को उम्मीद थी सिद्धू के पार्टी से जुड़ने से उसे आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव में अकाली-भाजपा गठबंधन के खिलाफ बढ़त हासिल हो सकती है, लेकिन सिद्धू ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
एक ओर सिद्धू ने अलग दल का गठन कर लिया तो दूसरी ओर आप इन दिनों पंजाब में बिखराब के साथ ही भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रही है।