Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शहीद जवान का शव क्षत-विक्षत कर पीओके भागे आतंकी

हमें फॉलो करें शहीद जवान का शव क्षत-विक्षत कर पीओके भागे आतंकी
श्रीनगर , शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (07:37 IST)
श्रीनगर। एक बर्बर घटना में, कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर में आतंकवादियों ने पाकिस्तानी सेना की ओर से की जा रही गोलीबारी की आड़ में नियंत्रण रेखा पार की और एक भारतीय जवान मंजीत की हत्या कर उसके शव को विकृत कर दिया। इस बीच जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे आर एस पुरा और कठुआ सेक्टरों में पाक रेंजरों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी में भारतीय जवान नितिन सुभाष भी शहीद हो गए।
 
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार शाम नियंत्रण रेखा के पास एक मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया। आतंकवादियों ने जवान के शव को विकृत कर दिया और फिर पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी की आड़ लेकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भाग गए।
 
उन्होंने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आधिकारिक और अनाधिकारिक संगठनों में बर्बरता की कितनी पैठ है। उन्होंने कहा कि घटना का उचित जवाब दिया जाएगा।
 
देर रात डीजीएमओ ने प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और एनएसए को घटना की जानकारी दी। पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को भी इस मामले में शनिवार को तलब किया गया है। 

इस घटना ने एक बार फिर शहीद हेमराज के साथ हुए बर्बर व्यवहार की याद दिला दी है। 13 राजपूताना रायफल बटालियन के लांसनायक हेमराज सिंह और उनके साथी लांसनायक सुधाकर सिंह जब जनवरी 2013 में अपनी यूनिट के बाकी जवानों के साथ जम्मू के पुंछ सेक्टर में सीमा की निगरानी कर रहे थे, तब दुश्मन देश के सैनिकों ने उनके सिर काटकर बेहद अपमानजनक व्यवहार किया था।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिवाय : फिल्म समीक्षा