Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोमनाथ भारती को अग्रिम जमानत से इनकार

हमें फॉलो करें सोमनाथ भारती को अग्रिम जमानत से इनकार
नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (16:57 IST)
नई दिल्ली। एक स्थानीय अदालत ने घरेलू हिंसा के मामले में आप नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को अग्रिम जमानत देने से मंगलवार को यह कहते हुए इंकार कर दिया कि यह याचिका अभी समय से पहले है। भारती के खिलाफ उनकी पत्नी ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा रखा है।
 
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश परमजीत सिंह ने भारती की याचिका खारिज करते हुए कहा कि चूंकि अभी तक न तो कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है और न ही गिरफ्तारी की आशंका है, इसलिए यह याचिका समय से पहले है।
 
याचिका खारिज होने के तुरंत बाद आप नेता ने कहा, मेरा एकमात्र मकसद अदालत का इस मामले में ध्यान आकर्षित करना था ताकि इसे मध्यस्थता के लिए भेजा जा सके क्योंकि यह मामला दो मासूम बच्चों की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमता है। 
 
आप नेता की पत्नी लिपिका भारती ने पिछले महीने अपने पति पर घरेलू हिंसा और 2010 से उन्हें मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
 
ऐसी सूचना है कि लिपिका पिछले तीन साल से द्वारका में अलग रह रही हैं, उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, मैं और मेरे बच्चे पति सोमनाथ भारती के शोषण और मानसिक, शारीरिक एवं मौखिक प्रताड़ना का कारण बनते रहे हैं.. मेरे पति और उनके समर्थकों की ओर से हमें लगातार धमकी मिलती रही है। 
 
उन्होंने कहा था, सभी चीजों को संक्षेप में बताना मेरे लिए मुश्किल होगा। यह लंबे समय से चल रहा है। यह 2010 से चल रहा है। मैं अलग होना चाहती हूं और इस शादी से छुटकारा चाहती हूं। मैं अपने बच्चों के साथ सम्मान की जिंदगी जीना चाहती हूं। यह एक निरंतर प्रक्रिया रही है जिससे मैं लगातार गुजर रही थी। 
 
उल्‍लेखनीय है कि आप के पहले 49 दिन के कार्यकाल के दौरान भारती कानून मंत्री थे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi