Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

29 बच्चों की 'मां' हूं, सबका रखना है ध्यान : सुरेश प्रभु

हमें फॉलो करें 29 बच्चों की 'मां' हूं, सबका रखना है ध्यान : सुरेश प्रभु
चेन्नई , रविवार, 7 फ़रवरी 2016 (23:49 IST)
चेन्नई। रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि इस महीने के अंत में संसद में पेश किए जाने वाले रेल बजट में सभी 29 राज्यों के साथ समान बर्ताव करते हुए एक जैसी ही प्राथमिकता दी जाएगी।
उपनगर तंबाराम में कई परियोजनाओं को उद्घाटन करने के बाद प्रभु ने कहा, मेरे ‘29’ बच्चे हैं। मां के रूप में मुझे उन सभी का ध्यान रखना और बराबर खाना खिलाना है। बजट में सभी 29 राज्यों को समान प्राथमिकता दी जाएगी।
 
उन्होंने प्रस्तावित रेल बजट में नई परियोजनाओं तथा आवंटन बढ़ाने की तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों की मांगों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि रेल मंत्रालय देशभर में रेल के ढांचे के विकास के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि परियोजनाओं को पूरा करने में तमिलनाडु सरकार पूरा सहयोग देगी। राज्य सरकार के साथ संबंध रेलवे परियोजनाओं से इतर भी है। उन्होंने बताया कि परियोजनाओं के फंड का आवंटन इस साल 18 प्रतिशत बढ़ाकर 997 करोड़ रुपए कर दिया गया है जबकि पिछले साल यह 850 करोड़ रुपए था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi