Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुषमा स्वराज की अमेरिका को नसीहत

हमें फॉलो करें सुषमा स्वराज की अमेरिका को नसीहत
नई दिल्ली , बुधवार, 22 जुलाई 2015 (15:13 IST)
नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा सैन्य हथियारों की बिक्री पर अपनी चिंताओं से अमेरिका को अवगत करा दिया है। सरकार ने इस विषय में उससे भारत-अमेरिका संबंधों और भारत की सुरक्षा पर पड़ने वाले प्रभाव को ध्यान में रखने को कहा है।



लोकसभा में अनंत कुमार हेगड़े के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार भारत के राष्ट्रीय हितों से जुड़ी सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखती है तथा हमारी सुरक्षा व संरक्षा के लिए भी सभी आवश्यक उपाय करती है।

विदेश मंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में हमने नोट किया है कि अमेरिकी विदेश विभाग ने 95.2 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत पर पाकिस्तान को एएसजेड वाइपर अटैक हेलीकॉप्टर तथा एजीएम 114 आर. हेलफायर मिसाइलों की संभावित विदेशी सैन्य हथियारों, उनसे जुड़े उपकरणों, उनके पुर्जों की बिक्री करने और आवश्यक प्रशिक्षण एवं अन्य सहयोग देने के निर्णय का अनुमोदन किया है।

सुषमा ने कहा कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को अमेरिका द्वारा सैन्य हथियारों की ब्रिकी पर अपनी चिंताओं से अमेरिका को अवगत करा दिया है।

सरकार ने अमेरिका को लगातार यह सूचित किया है कि अमेरिका, पाकिस्तान को सैन्य सहायता देने का निर्णय लेने में भारत-अमेरिका संबंधों और भारत की सुरक्षा पर इसके पड़ने वाले प्रभावों को अवश्य ध्यान में रखे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi