Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी

हमें फॉलो करें सुषमा स्वराज को एम्स से मिली छुट्टी
नई दिल्ली , रविवार, 15 मई 2016 (14:06 IST)
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी मिल गई। वे सीने में जकड़न और बुखार की शिकायत के चलते लगभग 3 हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थीं।
 
एम्स के निदेशक एमसी मिश्र ने बताया कि रविवार को डॉक्टरों के एक समूह ने सुषमा की जांच के बाद उन्हें ठीक पाया जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
 
मिश्र ने कहा कि स्वराज का निमोनिया का उपचार किया गया और संक्रमण के चलते उन्हें गुर्दे में हल्की-सी दिक्कत भी हुई। विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह ने उनका उपचार किया और चिकित्सकों द्वारा ठीक बताए जाने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
 
सुषमा (64) को सीने में जकड़न और बुखार की शिकायत के बाद 25 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था। उनका उपचार अस्पताल के कार्डियो-न्यूरो केंद्र में चल रहा था। डॉक्टरों ने पूर्व में कहा था कि ऐसी संभावना है कि सुषमा अपनी यात्राओं के दौरान बहुत चरम तापमान की वजह से संक्रमण की चपेट में आ गईं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल में सुस्त पड़ा कारों का निर्यात