Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

छोटा शकील से ली स्वामी चक्रपाणि की हत्या की सुपारी

हमें फॉलो करें छोटा शकील से ली स्वामी चक्रपाणि की हत्या की सुपारी
, शनिवार, 26 नवंबर 2016 (16:21 IST)
नोएडा। अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि की हत्या की अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से सुपारी लेने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए दो बदमाशों को थाना बिसरख पुलिस ने चोरी की सात मोटरसाइकल सहित गिरफ्तार किया है।
 
पुलिस उपाधीक्षक गेट्रर नोएडा राकेश ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकले थाना बिसरख के थानाध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने अशोक फार्म हाउस के पास से चिपियाना बुजुर्ग निवासी दो शातिर बदमाश मनीष पुत्र मूलचंद और यूनिस मलिक पुत्र यूनुस को गिरफ्तार किया है।
 
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की सात मोटरसाइकल और दो चाकू बरामद किए हैं। सीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया है कि उन्होंने दाउद इब्राहिम की कार नीलामी में खरीदने वाले स्वामी चक्रपाणि की हत्या की सुपारी अपने दोस्त रोजर तथा जुनैद के साथ मिलकर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील से ली थी। 
 
राकेश के अनुसार, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि स्वामी ने दाउद की कार नीलामी में खरीदकर उसे इंदिरापुरम में सार्वजनिक रूप से जलाया था। इस बात को लेकर दाउद और उसके गुर्गे नाराज थे। 
 
राकेश के अनुसार, स्वामी को सबक सिखाने के लिए छोटा शकील ने उनकी हत्या की सुपारी दी थी। उन्होंने बताया कि वे लोग स्वामी की हत्या करने की फिराक में थे कि इसी बीच 3 जून 2016 को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोटबंदी से एफआईसीएन को लगा झटका : बीएसएफ