Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 1,000 पार

हमें फॉलो करें देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों का आंकड़ा 1,000 पार
नई दिल्ली , शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (23:18 IST)
नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू से 40 और लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर आज 1,000 के आंकड़े को पार कर गई जबकि देश भर में इससे प्रभावित हुए लोगों की तादाद 18,000 से ज्यादा हो गई। इस बीच, सरकार ने माना कि वह एच-1एन-1 विषाणु से पैदा होने वाली इस बीमारी के परीक्षण के लिए प्रयोगशालाओं की कमी से जूझ रही हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल तक स्वाइन फ्लू से हुई कुल मौतों की संख्या 1,005 थी जबकि इससे प्रभावित हुए लोगों की संख्या 18,105 थी।
 
इस मुद्दे पर पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोकसभा में कहा, ‘स्वाइन फ्लू की जांच के लिए हमारे पास 21 प्रयोगशालाएं हैं। पर वे पर्याप्त नहीं हैं। हम देश के हर राज्य में एच-1एन-1 परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और इसके लिए वित्तीय इंतजाम किए जा रहे हैं।’ 
 
इस बीच, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में पिछले दो दिनों में स्वाइन फ्लू से आठ और लोग दम तोड़ चुके हैं, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 251 हो गई।
 
गुजरात में इस बीमारी से कल तक 247 लोग दम तोड़ चुके थे जबकि 3,950 लोग प्रभावित हुए हैं। तेलंगाना में दो और लोगों की मौत हुई है और स्वाइन फ्लू के 27 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में स्वाइन फ्लू से मारे जाने वाले लोगों की संख्या अभी 56 है।
 
मध्यप्रदेश में जहां स्वाइन फ्लू से 143 लोग मारे गए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 125 लोगों ने दम तोड़ा है। दिल्ली में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 10 है जबकि 2,708 लोग प्रभावित हुए हैं।
 
जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ‘क्रॉस्ड सोर्डस डिवीजन’ में तैनात थलसेना के एक जवान की भी स्वाइन फ्लू से मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या सात हो गई। 
 
जम्मू में तैनात रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा, ‘क्रॉस्ड सोर्डस डिवीजन’ में सेवाएं दे रहे सैनिक हवलदार डांगर बावन दादाभाई ने आज सतवारी के सैन्य अस्पताल में स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर दम तोड़ दिया।’ 
 
इस बीच, सरकार ने जोर देकर कहा कि वह इस चुनौती से निपटने के प्रति ‘बहुत गंभीर’ है। सरकार ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्क रहने को कहा है।
 
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्वाइन फ्लू के संभावित फैलाव के मद्देनजर ‘ओसेलटैमिविर’ नाम की दवा असम सरकार को भेजी है ताकि वह हालात से निपट सके। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi