Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 1075 पहुंची

हमें फॉलो करें स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 1075 पहुंची
नई दिल्ली , रविवार, 1 मार्च 2015 (22:31 IST)
नई दिल्ली। स्वाइन फ्लू से आज 34 और लोगों की मौत के साथ देशभर में एच1एन1 विषाणु से इस साल अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1075 तक पहुंच गई जबकि इस बीमारी से पीड़ितों की कुल संख्या 20 हजार के आंकड़े के करीब है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एकत्रित जानकारी के अनुसार, वर्ष 2015 में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1075 हो गई है जबकि स्वाइन फ्लू से प्रभावितों की संख्या 28 फरवरी तक 19972 है।
 
मंत्रालय ने कल कहा था कि 27 फरवरी तक मरने वालों की संख्या 1041 थी जबकि इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या 19046 थी।
 
आज के आंकड़ों से पता चला कि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या के मामले में गुजरात ने राजस्थान को पीछे छोड़ दिया। गुजरात में इस बीमारी से 265 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4368 लोग प्रभावित हैं जबकि राजस्थान में 261 मौतें हुई हैं और 5528 लोग प्रभावित हैं।
 
मध्यप्रदेश में, स्वाइन फ्लू ने 153 लोगों की जान ली जबकि इस विषाणु से 1010 लोग प्रभावित हुए। महाराष्ट्र में इस बीमारी से 143 लोगों ने दम तोड़ा जबकि अब तक 1735 मामले प्रकाश में आए।
 
तेलंगाना और पंजाब में, स्वाइन फ्लू से क्रमश: 57 और 42 लोगों की मौत हुई जबकि दिल्ली में इस बीमारी से दस लोगों की जान गई है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावितों की कुल संख्या बढ़कर 2891 हो गई है।
 
इस बीमारी ने कर्नाटक (46 मौतें), हरियाणा  (21 मौत), आंध्रप्रदेश  (12 मौत), हिमाचल प्रदेश (8 मौत), जम्मू कश्मीर और केरल (दोनों राज्यों में 7-7 मौत) में भी पैर पसारे हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi