Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्वाइन फ्लू ने ली 20 और लोगों की जान

हमें फॉलो करें स्वाइन फ्लू ने ली 20 और लोगों की जान
नई दिल्ली , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (21:42 IST)
नई दिल्ली। देश में स्वाइन फ्लू के कारण 20 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस रोग से मरने वालों की संख्या 2084 हो गई है वहीं 34 हजार से अधिक लोग एच1एन1 विषाणु से प्रभावित हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक स्वाइन फ्लू से 2084 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि विभिन्न राज्यों में इससे प्रभावित लोगों की संख्या 34 हजार 240 है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि राजस्थान में चार और लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई जिससे इस वर्ष जनवरी से राज्य में मरने वालों की संख्या 423 हो चुकी है।
 
राज्य चिकित्सा स्वास्थ्य निदेशालय के एक अधिकारी के मुताबिक राज्य में एच1एन1 विषाणु से प्रभावित पाए गए 6606 लोगों में से कल तक 423 की मौत हो चुकी है।
 
बहरहाल मंत्रालय ने कहा कि गुजरात में मृतकों की संख्या 433 हो गई है जो देश में सर्वाधिक बुरी तरह प्रभावित राज्य है। राज्य में जनवरी से स्वाइन फ्लू से प्रभावितों की कुल संख्या 6528 हो चुकी है।
 
महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या 416 पहुंच चुकी है जबकि 4625 लोग प्रभावित हैं। मध्यप्रदेश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 300 दर्ज की गई जबकि 2206 लोग बीमारी से पीड़ित हैं।
 
कर्नाटक में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 85 रिकॉर्ड की गई जबकि राज्य में प्रभावित लोगों की संख्या 2813 पहुंच गई है।
 
कर्नाटक में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 85, तेलंगाना में 77, जम्मू-कश्मीर में 19, उत्तराखंड में 12, पश्चिम बंगाल में 26, उत्तरप्रदेश में 38, दिल्ली में 12, आंध्रप्रदेश में 22 और हिमाचल प्रदेश में 22 और केरल में 14 है।
 
अधिकारियों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में स्वाइन फ्लू से 2015 की पहली तिमाही में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब और हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक पंजाब में जहां 52 लोग इसका शिकार हुए हैं, वहीं हरियाणा में 40 लोगों की जान जा चुकी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi