Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ताज महल, हुमायूं के मकबरे की टिकटें ऑनलाइन

हमें फॉलो करें ताज महल, हुमायूं के मकबरे की टिकटें ऑनलाइन
नई दिल्ली , मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (22:38 IST)
नई दिल्ली। आगरा के ताज महल और यहां के हुमायूं के मकबरे का दौरा करने जाने वाले एक मई से प्रवेश टिकटें ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
ई-टिकटें आईआरसीटीसी वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एएसआई डॉट आईआरसीटीसी डॉट को डॉट इन’ पर बुक की जा सकती हैं और इन्हें इन स्मारकों की ई-टिकट खिड़की से भी खरीदा जा सकता है।
 
संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) संरक्षित स्मारकों के लिए सीमित स्तर पर ऑनलाइन टिकटों की बिक्री आईआरसीटीसी द्वारा सफलतापूर्वक की गई और अब इसे ताज महल के पूर्व, पश्चिम और दक्षिण सभी दरवाजों के लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है।
 
आईआरसीटीसी को पिछले वर्ष 25 दिसंबर को परीक्षण आधार पर ताज महल के पूर्वी दरवाजे के लिए ई-टिकटें बेचने की जिम्मेदारी दी गई थी।
 
आईआरसीटीसी ने अब ताज महल और हुमायूं के मकबरे में प्रवेश के उद्देश्य से ई-टिकट सुविधा के लिए एएसआई से हाथ मिलाया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi