Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#WebViral टीना डाबी की सफलता आरक्षण पर आधारित?

हमें फॉलो करें #WebViral टीना डाबी की सफलता आरक्षण पर आधारित?
आईएएस टॉपर टीना डाबी पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसके अनुसार टीना को आरक्षण व्यवस्था का फायदा मिलने से वह टॉप कर सकी वहीं उनसे 35 नंबर अधिक पाने वाले सामान्य वर्ग के अंकित असफल रहे। सोशल मीडिया में इस मुद्दे को बहुत उछाला जा रहा है परंतु हकीकत अभी भी सामने आना शेष है।
 
 
22 वर्षिय टीना सिविल सेवा की टॉपर चयनित हुई हैं जो ऐसी पहली ऐसी दलित छात्रा हैं जिसने यूपीएससी में यह स्थान हासिल किया है। उनकी कामयाबी ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। उनकी और अंकित श्रीवास्तव नाम के सामान्य वर्ग के छात्र की प्रिलिम मार्क शीट इस मैसेज में जोड़ी गई है जिसमें अंकित के नंबर टीना डाबी से अधिक हैं। 
 
पहली मार्कशीट में अंकित के पेपर-1 और पेपर-2 के नंबर मिलाकर 230 होते हैं। नीचे उनके नॉट क्वालिफाइड होने का नोट है। वही टीना डाबी की मार्कशीट के दोनों पेपरों का कुल योग 195 है साथ ही नीचे क्वालिफाइड होने का नोट डाला गया है। दोनों मार्कशीट अंकित श्रीवास्तव ने सबसे पहले अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की थी। उन्होंने लिखा आरक्षण व्यवस्था के चमत्कार का अहसास हो गया।  उन्होंने पूछा कि किया आरक्षण व्यवस्था का पुनरावलोकन कर उसे जातिगत आधार से अलग कर आर्थिक और सामजिक पिछड़ेपन पर आधारित करना तर्क संगत नहीं? 
 
दोनों मार्कशीट में दोनों उम्मीदवारों के नंबर सही हैं। टीना के इस लेवल में क्वालिफाय करने के पीछे आरक्षण व्यवस्था का फायदा मिला है यह एक सच्चाई है। परंतु टीना की सफलता की सच्चाई को तर्कसंगत साबित करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा के तीन चरण समझना होंगे।  
 
पहला – प्री एक्जामिनेशन
दूसरा- मेन्स यानि मुख्य परीक्षा
तीसरा- इंटरव्यू
 
सिर्फ पहले चरण में ही टीना डाबी को आरक्षण का फायदा मिला है। असलियत यह है कि मुख्य परीक्षा में टीना जनरल कैटेगरी में शामिल होकर चयनित हुईं और टॉपर बनीं। टीना ने 52 फीसदी अंक  हासिल किए। उन्होंने कुल 2025 में से 1063 पाए जो दूसरे नंबर के टॉपर अतहर आमिर से पूरे 45 अंक अधिक हैं। इस तरह इस मैसेज की अहमियत खत्म हो जाती है क्योंकि टीना की सफलता सिर्फ आरक्षण पर नहीं टिकी है। 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सरकार के दो साल, मोदी बोले-आतंकवाद से समझौता नहीं