Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आतंकवाद का सख्‍ती से मुकाबला करेंगे : राजनाथ सिंह

हमें फॉलो करें आतंकवाद का सख्‍ती से मुकाबला करेंगे : राजनाथ सिंह
नई दिल्ली , गुरुवार, 6 अगस्त 2015 (18:46 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किए जाने के बाद गुरुवार को केंद्र सरकार ने कहा कि सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
सरकार ने साथ ही कहा कि आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में पिछले एक महीने में घुसपैठ की पांच कोशिशें हुई जिनमें से चार को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया और आठ आतंकवादियों को मार गिराया गया।
 
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में उधमपुर आतंकवादी हमले के संबंध में दिए गए बयान में बताया कि बुधवार को बीएसएफ के काफिले पर हमला करने वाले दोनों आतंकवादी पाकिस्तानी थे। 
 
उन्होंने उम्मीद जताई कि पकड़े गए एक आतंकवादी से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। उन्होंने साथ ही आतंकवाद का सख्ती से मुकाबला करने की प्रतिबद्धता भी जताई।
 
सिंह ने कहा कि सरकार हमले में शहीद हुए बीएसएफ के दोनों जवानों को वीरता पुरस्कार देने पर विचार करेगी। साथ ही जिन निहत्थे ग्रामीणों ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक आतंकवादी को पकड़ने में मदद की, उनको पुरस्कृत करने के लिए राज्य सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
 
उन्होंने बताया कि पांच अगस्त को सुबह करीब सात बजे उधमपुर शहर से 18 किमी दूर चिनानी तहसील में नरसू नाला के समीप जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर सीमा सुरक्षाबल के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ। 
 
इस हमले में बीएसएफ की 59वीं बटालियन के कॉन्स्टेबल एवं हरियाणा के यमुना नगर निवासी रॉकी तथा दूसरी बटालियन के कॉन्स्टेबल एवं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी शुभेन्दु राय शहीद हो गए। इस हमले में बीएसएफ के 14 अन्य जवान घायल हुए।
 
सिंह ने कहा कि इस हमले में संलिप्त दो आतंकवादियों मे से एक को मार गिराया गया जबकि दूसरे को स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi