Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएसआईएस के निर्देश पर भारत केे खिलाफ साजिश रच रहे थे आतंकी

हमें फॉलो करें आईएसआईएस के निर्देश पर भारत केे खिलाफ साजिश रच रहे थे आतंकी
हैदराबाद , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (11:01 IST)
हैदराबाद। एनआईए ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों को पश्चिम एशिया स्थित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से भारत में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने के लिए दिशा-निर्देश मिल रहे थे।
 
आईएस के साथ संलिप्तता वाले एक गुट से जुड़े होने के संदेह और बम हमले की साजिश रचने के आरोप में एनआईए द्वारा शहर से गिरफ्तार किए गए पांच लोगों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
आरोपियों को एनआईए ने भारी सुरक्षा घेरे में मेट्रोपॉलिटन सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि जांच एजेंसी ने और पूछताछ के लिए उनकी पुलिस हिरासत की मांग करते हुए एक याचिका दी थी।
 
एनआईए की पुलिस हिरासत की मांग से जुड़ी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की जा सकती है। आरोपियों को बाद में चेरलापल्ली केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।
 
एनआईए ने यहां पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में खोजबीन करने के बाद पांच युवकों को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। 
एजेंसी ने हैदराबाद पुलिस की मदद से शहर में 10 स्थानों पर खोजबीन करने के बाद मोहम्मद इब्राहिम यजदानी उर्फ इब्बू, हबीब मोहम्मद उर्फ सर, मोहम्मद इलयास यजदानी, अब्दुल्ला बिन अहमद अल अमूदी और मुजफ्फर हुसैन रिजवान को गिरफ्तार किया।
 
एनआईए के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि गिरोह आतंकी कृत्यों को अंजाम देने के लिए आईईडी तैयार कर रहा था और इसके लिए गिरोह को एक ऑनलाइन हैंडलर से दिशा निर्देश दिए जा रहे थे। ऐसा संदेह है कि हैंडलर इराक या सीरिया में था। एजेंसी ने कहा कि आगे जांच जारी है।
 
एनआईए ने पुख्ता जानकारी के आधार पर पहले एक मामला दर्ज किया था कि हैदराबाद के कुछ युवक और उनके साथी देश के विभिन्न हिस्सों में धार्मिक स्थलों, संवेदनशील सरकारी इमारतों समेत सार्वजनिक स्थानों पर आतंकी हमले करने के लिए हथियार और विस्फोटक सामग्री एकत्र करके भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रच रहे हैं। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वायुसेना की शान बनेगा 'तेजस', जानिए क्या है इसमें खास...