Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमले, एक की मौत

हमें फॉलो करें कश्मीर में ताबड़तोड़ आतंकी हमले, एक की मौत
webdunia

सुरेश एस डुग्गर

श्रीनगर , सोमवार, 25 मई 2015 (20:48 IST)
श्रीनगर। आतंकियों ने कश्मीर में ताबड़तोड़ हमले कर एक व्यक्ति की जान ले ली है। कई अन्य जख्मी हो गए हैं। आतंकियों ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर भी हमला किया तो कई सैनिक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया। घाटी में आतंकवादी हमलों के बाद चारों ओर सुरक्षा कड़ी की गई है और आतंकियों की तलाश में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
 
terrorist
पहला आतंकी हमला सोपोर में बीएसएनएल के एक आउटलेट पर किया गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले के वक्त आउटलेट में तीन कर्मचारी मौजूद थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। मृतक बीएसएनएल कर्मी का नाम रफीक (26) बताया जा रहा है। बता दें कि 2 दिन पहले सोपोर में आतंकियों ने एक मोबाइल टावर भी उड़ा दिया था। चश्मदीदों का कहना है कि नकाब पहने कुछ लोग सोपोर में बीएसएनएल के एक शोरूम में घुस गए और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
 
पुलिस प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि उस वक्त दुकान में तीन लड़के मौजूद थे और उन तीनों को गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और दो की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक है। महीने की शुरूआत में आतंकियों ने सोपोर के बादामी बाग सेलफोन टावर पर कथित तौर पर लगाया गया अपना उपकरण हटाए जाने के बाद सोपोर के सेलफोन सेवा प्रदाताओं को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकियों ने अपनी संचार व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से सेलफोन टावर पर उपकरण लगाया था। पुलिस ने दो दिन पहले ही गैरकानूनी रूप से लगाए गए एक उपकरण को जब्त करने की पुष्टि की थी।
 
किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस स्थानीय आतंकी गुट पर संदेह कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और अगर दूरसंचार कंपनियों को सुरक्षा की जरूरत है तो हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे।
 
पिछले हफ्ते लश्कर-ए-इस्लाम नाम के एक संगठन ने पोस्टर लगाकर दूरसंचार कंपनियों से इलाके में अपने बूथ बंद करने को कहा था। एक स्थानीय व्यक्ति गुलाम हसन का कहना है कि पोस्टर में प्रीपेड सिम कार्ड और रिचार्ज कार्ड न बेचने को कहा गया है। कई दुकानदारों ने अब उन्हें बेचना बंद कर दिया है। पोस्टर में मोबाइल टावरों को भी हटाने के लिए भी कहा गया है। सोपोर में हुए हमले ने घाटी में टेलीफोन कंपनियों की चिंता बढ़ा दी है।
 
दूसरा हमला कुलगाम में सेना की पेट्रोलिंग पार्टी किया गया। आतंकियों ने जवानों पर घात लगाकर फायरिंग कर दी, इसमें राष्ट्रीय रायफल्स का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जवानों ने समय पर जवाबी कार्रवाई कर एक आतंकी को ढेर कर दिया। बाकी आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
मिली जानकारी के अनुसार सेना की एक आरआर पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाई। इसमें एक जवान घायल हो गया है। हाल ही में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के दो जवानों को मार दिया था जबकि उससे पहले पुलिस पार्टी पर भी हमला किया था जिसमें पुलिस के जवान मारे गए थे। अमरनाथ यात्रा नजदीक आने के साथ ही कश्मीर में आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi