Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कसाब के बाद पहली बार पकड़ा गया जिंदा आतंकवादी

हमें फॉलो करें कसाब के बाद पहली बार पकड़ा गया जिंदा आतंकवादी
जम्मू , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (09:29 IST)
जम्मू। उग्रवादियों ने उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर बुधवार को हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और 11 अन्य जख्मी हो गए। बल की ओर से की गई जवाबी गोलाबारी में हमले मे शामिल दो में से एक आतंकवादी मारा गया जबकि अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। खबरों के अनुसार उधमपुर में जिन पांच लोगों को आतं‍की ने बंधक बनाया था, उन्ही लोगों ने आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। 

खबरों के मुताबिक लोगों ने कासिम नाम के आतंकी को पकड़ा है, जो पाकिस्तान का रहने वाला बताया जा रहा है। टीवी खबरों के मुताबिक 6-7 दिन पहले कासिम पाकिस्तान से आया था। आतंकी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 


 (Photo courtesy: Twitter) 
उधमपुर के उपायुक्त शाहिद इकबाल चौधरी ने बताया कि उग्रवादी ने क्षेत्र के पास स्थित एक गांव के एक स्कूल में तीन लोगों को बंधक बना लिया था। उसे सेना और पुलिस द्वारा शुरू किए गए अभियान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों को मुक्त करा लिया गया है और अभियान खत्म हो गया है।
 
उधमपुर जिले में एक दशक से ज्यादा वक्त बाद उग्रवादियों द्वारा हमला किया गया। कुछ दिन पहले आतंकवादियों ने पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर हमला किया था।
 
चौधरी ने बताया, 'आतंकवादियों ने आज तड़के समरोली के निकट राजमार्ग पर बीएसएफ के एक काफिले पर गोलीबारी की।' बीएसएफ के (जम्मू सीमांत के) आईजी राकेश कुमार ने बताया कि दो जवान शहीद हो गए और 11 कर्मी घायल हो गए।
 
जम्मू के आईजी दानिश राणा ने बताया कि काफिला जब जम्मू से श्रीनगर जाते समय नस्सु बेल्ट पहुंचा तभी आतंकवादियों ने उस पर ग्रेनेड से हमला किया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें दो में से एक आतंकवादी मारा गया।
 
राणा ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इलाके में और इसके आसपास बड़े स्तर पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया जिसकी घेराबंदी कर ली गई थी। घटना की वजह से राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
 
 

webdunia
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'हमले के पीछे जो हैं वे बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि उनका आतंक का षडयंत्र भारत में लंबे अरसे तक नहीं चल सकता है। इसी वजह से वे इस तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।'
 
उन्होंने दिल्ली में कहा कि सरकार और सुरक्षा बल ऐसे आतंक की योजना से निपटने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं और देश का सम्मान तथा लोगों की सुरक्षा बिना किसी शक के सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने कहा, 'जब से नई सरकार आई है, वहां रोजाना हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान से लगते इलाकों राजौरी, पूंछ और अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के लिए रहना असंभव हो गया है।' सोनी जम्मू कश्मीर की प्रभारी भी है उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जानना चाहती है कि किस आधार पर सरकार पाकिस्तान के साथ वार्ता रही है।

चित्र सौजन्य : सुरेश डुग्गर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi