Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पटरी पर बाढ़ का पानी, दो ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त

हमें फॉलो करें पटरी पर बाढ़ का पानी, दो ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त
नई दिल्ली , बुधवार, 5 अगस्त 2015 (09:58 IST)
नई दिल्ली। रेल विभाग ने बुधवार को कहा कि मध्यप्रदेश में हरदा के निकट पटरी पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दो ट्रेनें उफनती माचक नदी को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुईं।
 
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए के मित्तल ने कहा कि खबरों के अनुसार संभवत: निकटवर्ती बांध में क्षमता से अधिक पानी हो जाने के कारण पटरी पर अचानक पानी आ गया और इसी कारण ट्रेनें पटरी से उतरीं।
 
उन्होंने बताया कि बहुत से यात्रियों को बचा लिया गया है और उन्हें निकटवर्ती स्टेशन भेजा गया है।
 
मित्तल ने कहा कि रेल विभाग ट्रेनों के पटरी से उतरने की घटना की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि हम दुर्घटनाओं की जांच करेंगे और भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएंगे।
 
इस बीच रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) कुंदन सिन्हा ने बताया कि अत्यधिक पानी के कारण पानी पटरियों पर आ गया है और इस विशेष हिस्से पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
 
सिन्हा ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन घटनास्थल पर पहुंच गई है और कई यात्रियों को निकटवर्ती स्टेशन लाया गया है। मुंबई से वाराणसी जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस और मुंबई जबलपुर जनता एक्सप्रेस भोपाल से करीब 160 किलोमीटर दूर हरदा के नजदीक हादसे की शिकार हो गईं। ये दुर्घटनाएं माचक नदी पर खिरकिया और हरदा स्टेशन के निकट हुईं। हादसे के कारण इटारसी रूट की 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। 22 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर-
हरदा- 09752460088, वाराणसी-05422504221 और 9794845312, भोपाल- 0755-4061609, इटारसी-07572241920,बीना-075802 22052, मुंबई सीएसटी-022-22694040, मुंबई एलटीटी-022-25280005, ठाणे- 022-25334840, कल्याण- 0251-2311499 (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi