Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका ने चेताया, भारत में हमला कर सकता है आईएस

हमें फॉलो करें अमेरिका ने चेताया, भारत में हमला कर सकता है आईएस
नई दिल्ली , बुधवार, 2 नवंबर 2016 (08:25 IST)
नई दिल्ली। अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत में उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के लिए कहा जिनमें संकेत दिया गया है कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस भारत में उन स्थलों पर हमला करना चाहता है जहां पश्चिमी देशों के लोग अक्सर जाते हैं। 
 
परामर्श में कहा गया, 'हाल में भारतीय मीडिया की खबरों में संकेत दिया गया है कि आईएसआईएल भारत में स्थलों पर हमला करना चाहता है। अमेरिकी दूतावास भारत में उन स्थलों के बारे में अधिक खतरे की चेतावनी देता है जहां पश्चिमी देशों के नागरिक अक्सर जाते हैं जैसे धार्मिक स्थल, बाजार और त्योहार के स्थान।'
 
इसमें कहा गया, 'सभी अमेरिकी नागरिकों को स्मरण दिलाया जाता है कि वे उच्च स्तर की सतर्कता बरतें और अपनी सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए उचित कदम उठाएं जैसा कि विदेश मंत्रालय के नौ सितम्बर 2016 के विश्वव्यापी परामर्श में बताया गया है।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जींद-रोहतक रेल खंड पर मालगाड़ी पटरी से उतरी