Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान से स्वदेश लौटी 'भारत की बेटी', सुषमा ने कहा वेलकम

हमें फॉलो करें पाकिस्तान से स्वदेश लौटी 'भारत की बेटी', सुषमा ने कहा वेलकम
नई दिल्ली , गुरुवार, 25 मई 2017 (14:57 IST)
पाकिस्तान में कथित तौर पर बंदूक के दम पर एक पाकिस्तानी व्यक्ति से शादी के लिए मजबूर की गई एक भारतीय युवा महिला वाघा सीमा के रास्ते आज देश लौट आई। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा, 'जो आप पर बीती, उसके लिए मुझे दुख है।' सुषमा स्वराज ने उज्मा की वापसी का स्वागत करते हुए उसे 'भारत की बेटी' बताया।
 
उन्होंने ट्वीट किया, 'जो आप पर बीती, उसके लिए मुझे दुख है।' नई दिल्ली की रहने वाली करीब बीस साल की उज्मा को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कल भारत लौटने की इजाजत दे दी थी। उज्मा के पति ताहिर अली ने उसके आव्रजन संबंधी दस्तावेज ले लिए थे जिसके बाद उज्मा ने अदालत में याचिका दायर की थी।
 
भारतीय मिशन के अधिकारियों के साथ और पाकिस्तान के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में उज्मा अमृतसर के पास स्थित वाघा सीमा पार कर भारत पहुंची। एक पाकिस्तानी रेंजर अधिकारी ने कहा, 'घर वापसी को लेकर भारतीय महिला बहुत खुश और उत्साहित थी।' मीडिया को उज्मा से बात करने की इजाजत नहीं दी गई।
 
भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही उज्मा ने भारत की धरती को नमन किया।
 
कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उज्मा को उसके मूल आव्रजन दस्तावेज सौंप दिए थे। एक दिन पहले ही ताहिर ने ये दस्तावेज जमा कराए थे। उज्मा ने 12 मई को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उसे तुरंत घर जाने की अनुमति देने का आग्रह किया था और कहा था कि उसकी पहली शादी से हुई बेटी भारत में है और थलेसीमिया से पीड़ित है।
 
उज्मा ने कहा कि उसे बंदूक के दम पर ताहिर से विवाह करने को मजबूर किया गया। दोनों की कथित तौर पर मलेशिया में मुलाकात हुई थी और दोनों प्रेम करने लगे थे। उज्मा एक मई को पाकिस्तान पहुंची थी और खबर-पख्तूनख्वा प्रांत स्थित दूरदराज के बुनेर जिले में गई थी जहां तीन मई को ताहिर के साथ उसका विवाह हुआ था।
 
बाद में वह इस्लामाबाद आ गई जहां उसने भारतीय उच्चायोग में शरण ली। पाकिस्तान के कानून के मुताबिक उज्मा द्वारा इस्लामाबाद हाईकोर्ट में दायर इस मामले में उसके वकील उसका प्रतिनिधित्व जारी रख सकते हैं और वह मामले को आगे बढ़ाने के लिए लौटना चाहे तो लौट सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है मॉडरेशन पॉलिसी, जानिए पूरा मामला