Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वसुंधरा सरकार ने की थी ललित मोदी को पद्म सम्मान की सिफारिश

हमें फॉलो करें वसुंधरा सरकार ने की थी ललित मोदी को पद्म सम्मान की सिफारिश
नई दिल्ली , बुधवार, 8 जुलाई 2015 (08:29 IST)
नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की मदद को लेकर विवादों में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। एक चौंकाने वाले खुलासे में पता चला है कि राजस्थान खेल परिषद ने ललित मोदी को पद्म सम्मान देने की सिफारिश की थी। 
 
सूत्रों के मुताबिक साल 2007 में राजस्थान खेल परिषद ने तत्कालीन प्रिंसिपल सेकेट्री को चिट्ठी लिख कर ललित मोदी को पद्म अवार्ड दिए जाने की सिफारिश की थी। उस समय प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। 
 
वसुंधरा राजे की सरकार ने दो तरह से ललित मोदी का नाम शामिल किया गया था। इसमें पहले में सिर्फ ललित मोदी का नाम शामिल था जबकि दूसरे में ललित मोदी के साथ एक और नाम को भी जोड़ा गया था। हालांकि केंद्र सरकार ने उनकी सिफारिश को मंजूर नहीं किया था।
 
उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे पर पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के निवेश से सीधा फायदा लेने का गंभीर आरोप लगा है। इसके साथ ही राजस्थान के धौलपुर महल पर कब्जा जमाने का भी आरोप है।
 
कांग्रेस का कहना है कि धौलपुर सरकारी संपत्ति है, लेकिन वसुंधरा ने इसे अपनी निजी संपत्ति बना लिया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi