Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्हाट्‍सएप पर फैली भूकंप की अफवाह, न दें ध्यान

हमें फॉलो करें व्हाट्‍सएप पर फैली भूकंप की अफवाह, न दें ध्यान
, सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (10:07 IST)
नेपाल में भूकंप आने के बाद से ही सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर नासा के हवाले से ऐसे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें अगला भूकंप कब आएगा और इसका समय क्या होगा ये बताया जा रहा है। ये सिर्फ अफवाहें हैं इन पर ध्यान न दें। वेबदुनिया की सभी पाठकों से अपील है कि वे सोशल मीडिया पर फैल रही ऐसी अफवाहों पर न ही ध्यान दें और न ही ऐसी अफवाहों को फॉरवर्ड करें। 

इतना ही नहीं, इन मैसेज में ये भी लिखा है कि अगला भूकंप और भी भयावह, खतरनाक होगा। यहां तक कि भारतीय मौसम विभाग से भी व्हाट्‍एप पर इस तरह के भूकंप की भविष्यवाणियों के मैसेज आ रहे हैं। अगर आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज आए तो इस मैसेज को फॉरवर्ड न करें, क्योंकि नासा ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है और न ही भूकंप की कोई भविष्यवाणी की जा सकती है। केंद्र सरकार ने जनता से अपील की कि अप्रामाणिक सूचनाओं को नहीं मानें और केवल सरकार के अधिकृत लोगों की बात पर ध्यान दें।

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थानों द्वारा भूकंप की आशंका को लेकर जताए जा रहे पूर्वानुमानों को गलत और बेबुनियाद बताया। प्रवक्ता के मुताबिक किसी विदेशी या घरेलू संगठन ने इस तरह का कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है तथा भूकंप की आशंका की खबरें पूरी तरह निराधार और गलत हैं।

प्रवक्ता ने लोगों से अपील की कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।  केवल गृह, रक्षा, विदेश मंत्रालयों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण या भारतीय मौसम विभाग के अधिकृत लोगों के बयानों पर ही ध्यान दिया जाए।  (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi