Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...

हमें फॉलो करें Whatsapp का नया फीचर 'Dark mode', यूजर्स को होगा यह बड़ा फायदा...
, बुधवार, 4 मार्च 2020 (10:14 IST)
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (Whatsapp) ने अपने सभी यूजर्स के लिए डार्क मोड (Dark mode) फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर का यूजर्स को कई दिनों से इंतजार था। Whatsapp डार्क मोड फीचर आईफोन और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस लोगो का कलर ब्लैक है।

कंपनी ने इसे 3 मार्च को जारी किया है। इस फीचर का लोगों को काफी वक्त से इंतजार था। से ही लोग इसका इंतजार कर रहे थे। कंपनी इस फीचर के जरिए उपभोक्ताओं को ज्यादा बेहतर और रिफ्रेश एहसास प्रदान करना चाहती है।

Whatsapp का ये फीचर कम रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करता है, जिससे यूजर्स की आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ता है। इसे बेहतर तरीके से Whatsapp की यूआई के साथ डिजाइन किया है। इसमें उस रंग का चुनाव किया है, जिसकी मदद से यूजर्स की आंख पर कम से कम प्रभाव पड़े और कम थकावट का एहसास हो।

Whatsapp डार्क मोड में न सिर्फ चैट हेड बल्कि चैट बैक ग्राउंड भी डार्क हो जाएगा। हालांकि इसमें कई रंगों का इस्तेमाल किया है, जो आपके कॉन्टैक्ट के अनुसार नजर आएंगे यानी अलग-अलग नाम से लोगों का कॉन्टैक्ट एक ग्रुप में अलग-अलग रंग में नजर आएगा। कंपनी ने इसमें ब्लैक और डार्क ग्रीन कलर का इस्तेमाल किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका-अफगान वार्ता : ट्रंप ने की तालिबान नेता से फोन पर शांति की चर्चा