Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हां, हमने हुमायूंपुर को हनुमानपुर किया है...

हमें फॉलो करें हां, हमने हुमायूंपुर को हनुमानपुर किया है...
, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (16:05 IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है, जिसमें उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहां कि हां, हमने हमुायूंपुर को हनुमानपुर किया है। जरूरत पड़ी तो और नाम भी बदले जाएंगे। 
 
हालांकि यह वीडियो योगी आदित्यनाथ के मुख्‍यमंत्री बनने से पहले का है। जब एंकर ने योगी से पूछा कि यह कहने की जरूरत नहीं कि आपके दिल में हिन्दू ही रहते, लेकिन आप सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं तो क्या इसमें मुसलमानों के लिए भी कोई जगह है? इस पर योगी ने कहा कि जब हम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो किसी जाति, मत, पंथ या संप्रदाय की बात नहीं करते, सभी भारतीय नागरिकों की बात करते हैं। 
 
स्थानों के नाम बदलने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में आदित्यनाथ ने कहा कि हां, हमने गोरखपुर में मियां बाजार को माया बाजार किया, अली नगर को आर्यनगर और उर्दू बाजार को हिन्दी बाजार कर दिया। हुमायूंपुर को हमने हनुमानपुर किया और इस्लामपुर का नाम बदलकर इस्सरपुर कर दिया, इसमें गलत क्या है? औरंगजेब के जमाने में बदले नामों को बदलने में बुराई क्या है? हम और भी नाम बदलेंगे, जिससे हमारी पहचान होगी, हम वही काम करेंगे।
 
विदेशी आक्रांताओं द्वारा किसी कालखंड में जबरन बदले गए नामों को यदि बदले जाने की आवश्यकता है तो इसे किया जाना चाहिए। हमारी लड़ाई सांस्कृतिक आजादी की भी लड़ाई है। ताजमहल का नाम बदलकर राममहल करने के सवाल पर योगी ने कहा कि यह जांच का विषय है। इस पर खुले मंच से चर्चा होनी चाहिए। जो देश के हित में उसे सख्ती से बिना संकोच और लागलपेट के किया जाना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंग्स इलेवन पंजाब-राइजिंग पुणे सुपर जॉइंट्‍स आईपीएल मैच...