Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश से पूर्व आवास का शुद्धिकरण

हमें फॉलो करें योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश से पूर्व आवास का शुद्धिकरण
, सोमवार, 20 मार्च 2017 (09:13 IST)
लखनऊ। मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करने से सोमवार को पूर्व शुद्धिकरण का कार्य हुआ। शुद्धिकरण के लिए पुजारी रामानुज त्रिपाठी और पुरुषोत्तम चौके की अगुवाई में पुजारियों की एक टीम गोरखपुर से लखनऊ पहुंची। शुद्धिकरण के लिए गोरक्षमठ की देशी गायों के 11 लीटर दूध से रुद्राभिषेक और हवन-पूजन हुआ। इसके लिए बाल पुरोहितों का दल रविवार रात गोरखपुर से 11 लीटर कच्चे दूध के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गया था। शुद्धिकरण के बाद गृहप्रदेश पूजा के बाद योगी आदित्यनाथ आवास में प्रवेश करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास लखनऊ के 5 कालीदास रोड पर है।  मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट तो बदल चुकी है। अखिलेश की जगह आदित्यनाथ योगी का नाम लग चुका है, लेकिन योगी अभी इसमें नहीं रह रहे हैं। फिलहाल वीवीआईपी गेस्टहाउस ही लखनऊ में योगी का ठिकाना है।
 
गोरखनाथ मंदिर के पुजारी रामानुज त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार, भगवान शंकर का दिन है, इसलिए सीएम आवास पर रुद्राभिषेक होगा। पूजा पाठ आदित्यनाथ योगी के जीवन का अहम हिस्सा है। गोरखपुर के मठ में भी उनके दिन की शुरुआत पूजा पाठ से ही होती थी। (एजेंसी) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की राह पर चले योगी