Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यू ट्यूब पर समय बिताकर भी बन सकते हैं विज्ञान के जानकार

हमें फॉलो करें यू ट्यूब पर समय बिताकर भी बन सकते हैं विज्ञान के जानकार
नई दिल्ली , रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (14:14 IST)
नई दिल्ली। क्या आपने कभी सोचा है कि अगर धरती पर मौजूद सभी लोग एकसाथ कूद पड़ें तो क्या होगा? या अगर आपका जन्म धरती पर होने के बजाय बाहरी अंतरिक्ष में हुआ होता तो कैसा होता? ये सवाल आपको सुनने में अटपटे लग सकते हैं लेकिन विज्ञान के पास इनके भी जवाब मौजूद हैं।

 
यू ट्यूब पर ऐसे कई शैक्षणिक चैनल हैं, जो अजीबोगरीब लगने वाले स्वाभाविक सवालों के जवाब देते हैं और हमारे आसपास या दूर अंतरिक्ष में घटने वाली घटनाओं के पीछे का विज्ञान भी समझाते हैं।
 
इन चैनलों पर विज्ञान, मनोविज्ञान, मानव व्यवहार, आम धारणाओं समेत कई विषयों के वीडियो डाले जाते हैं, जो अपने दर्शकों को चंद मिनटों में किसी विषय विशेष का अच्छा जानकार बना देता है।
 
दुनियाभर में लाखों-करोड़ों सब्सक्राइबर वाले इन चैनलों का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है। इसका सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ‘नोटिफिकेशन’ विकल्प चुनकर आप अपने फोन पर ही नए वीडियो के अपडेट ले सकते हैं।
 
वीसॉस, एएसएपीसाइंस, क्रैश कोर्स, साइ शो और डीन्यूज कुछ ऐसे ही यू ट्यूब चैनल हैं, जो नई-नई चीजें जानने का शौक रखने वाले दुनियाभर के लाखों इंटरनेट यूजर्स के बीच लोकप्रिय हैं।
 
इन चैनलों में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर माइकल स्टीवन्स के वीसॉस के हैं। 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले इस चैनल पर परछाईं के वजन को मापने से लेकर सूर्य के गायब हो जाने की स्थिति तक से जुड़े वीडियो हैं।
 
यह चैनल आपको अपने ही शरीर की बनावट पर सवाल उठाने को प्रेरित करता है और फिर वैज्ञानिक आधार पर उनके जवाब देकर आपकी जिज्ञासा को शांत करता है, जैसे अगर आपने पूछा कि मानव शरीर में कूल्हे आखिर बीच में ही क्यों होते हैं, तो वे इसका भी वैज्ञानिक आधार समझाते हुए जवाब देंगे। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डेबिट व क्रेडिट कार्ड के जरिए करें जीएसटी का भुगतान : अधिया