कहां हैं मोदी की पत्नी जशोदा बेन..!
, गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (19:44 IST)
अंग्रेजी पत्रिका 'द वीक' के सनसनीखेज दावे कि नरेन्द्र मोदी के वडोदरा से नामांकन भरने के बाद उनकी पत्नी जशोदा बेन को उनके घर से हटाकर रामदेव के आश्रम में भेज दिया गया है। हालांकि रामदेव आश्रम से इसका खंडन आ गया है, मगर अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर जशोदा बेन कहां हैं। यदि वे घर में हैं तो फिर इस खुलासे का खंडन क्यों नहीं करतीं और वाकई उन्हें घर से हटाकर कहीं अन्यत्र रखा गया है तो कहां?
उल्लेखनीय है कि वडोदरा लोकसभा चुनाव के भरे गए नामांकन में नरेन्द्र मोदी ने खुद को विवाहित बताया था और जशोदा बेन को अपनी पत्नी। इसके बाद मोदी पर जानकारी छिपाने के आरोप भी लगे थे, साथ ही उन पर राजनीतिक हमले भी तेज हो गए थे। इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक साक्षात्कार में जशोदा बेन ने स्वीकार किया था कि वे नरेन्द्र मोदी की पत्नी हैं। हां, मैं नरेन्द्र मोदी की पत्नी हूं-जसोदा बेन
क्या लिखा है 'द वीक' ने.... पढ़ें अगले पेज पर....
पत्रिका ने विश्व हिन्दू परिषद के सूत्रों के हवाले से कहा है कि वडोदरा में मोदी द्वारा नामांकन भरने और जशोदा बेन के बारे में जानकारी देने के बाद कुछ विहिप कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मी तीर्थयात्रियों के वेश में जशोदा बेन के घर पहुंचे थे और इन्होंने उनसे कहा कि आपका चार धाम की यात्रा करने का सपना पूर्ण होने वाला है। बाद में ये लोग मोदी की पत्नी को अहमदाबाद ले गए, जहां से उन्हें विशेष विमान से उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की सीमा पर ले जाया गया। फिर वहां से उन्हें रामदेव आश्रम ले जाया गया।
पत्रिका ने आश्रम में काम करने वालों के हवाले से दावा किया है 13 अप्रैल को एक महिला को सफेद कार से आश्रम लाया गया था मगर रामदेव आश्रम से इस बात का खंडन किया गया है कि जशोदा बेन उनके आश्रम में हैं। हालांकि हाल ही में एक खबर यह भी आई थी कि जशोदा बेन 27-28 अप्रैल को चार धाम की यात्रा पर जाने वाली हैं। वे मोदी प्रधानमंत्री बनें, इसके लिए भी व्रत और पूजा-अर्चना कर रही हैं।
ऐसा क्यों हुआ जशोदा बेन के साथ... पढ़ें अगले पेज पर...
जशोदा बेन के साथ ऐसा क्यों हुआ? इसके बारे में कहा जा रहा है जशोदा बेन को लोगों की नजरों से दूर ले जाने के लिए ऐसा किया गया है। इसमें कहा गया है कि जशोदा बेन को शायद यह भी नहीं मालूम कि उनके साथ जो लोग हैं वे तीर्थयात्री नहीं बल्कि गुजरात के सुरक्षा अधिकारी थे। पत्रिका ने जानकारी का स्रोत शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के एक करीबी को बताया है। सरस्वती ने हाल में मोदी के विरुद्ध बयान दिया था साथ ही इससे पहले एक पत्रकार द्वारा मोदी से जुड़ा प्रश्न पूछने पर उन्होंने उसे चांटा तक मार दिया था।
पत्रिका के मुताबिक नरेन्द्र मोदी शादी नहीं करना चाहते थे, जिसका खुलासा स्वयं जशोदा बेन ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में किया था। वीक ने वडनगर में बीएन हाईस्कूल में मोदी के साथ पढ़ने वाले नागजी देसाई के हवाले से कहा है कि शादी से एक साल पहले मोदी और जशोदा की सगाई हो गई थी। मोदी ने जशोदा से कभी बात नहीं की। मोदी देश की सेवा करना चाहते हैं और शादी में उनकी कोई रुचि नहीं है।
और क्या कहा गया है मोदी-जशोदा बेन के बारे में... पढ़ें अगले पेज पर...
पत्रिका के मुताबिक शादी के अगले दिन ही नरेन्द्र मोदी ने घर छोड़ दिया था और फिर 30 साल बाद ही घर लौटे थे। प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका रहीं जशोदा बेन के बारे में पत्रिका ने लिखा है कि वे अपने भाई कमलेश के साथ रहती थीं। हालांकि पिछले दिनों इंडियन एक्सप्रेस के इंटरव्यू में उनके भाई का नाम अशोक मोदी बताया गया था।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक जशोदा बेन महिलाओं के एक समूह के साथ चार धाम की यात्रा पर चली गई हैं। जशोदा बेन के साथ काम कर चुके लोगों का कहना है कि वो मोदी से कुछ नहीं चाहतीं, लेकिन उनकी इच्छा थी कि मोदी एक बार सबके सामने उन्हें अपनी पत्नी के रूप में मान लें।