गुजरात में लोकायुक्त होता तो सलाखों के पीछे होते 'चौकीदार' मोदी
देवगढ़ बारिया , रविवार, 27 अप्रैल 2014 (09:06 IST)
देवगढ़ बारिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यदि गुजरात में लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त काम कर रहे होते तो नरेन्द्र मोदी जेल में चले गए होते।
राहुल ने भावनगर लोकसभा सीट के तहत बोटाद कस्बे के देवगढ़ बारिया में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वहां कोई लोकायुक्त एवं आरटीआई आयुक्त नहीं है। यहां उच्च न्यायालय ने कहा कि आरटीआई नियुक्त करो..यहां 10 आयुक्त होने चाहिए लेकिन यहां पांच भी नहीं हैं।उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में लोकायुक्त होते हैं लेकिन गुजरात में लोकायुक्त नहीं है। जो अधिकारी भ्रष्टाचार को पकड़ता है वह यहां नहीं है। जब लोकायुक्त आएगे, जब आरटीआई आयुक्त नियुक्त होंगे आपका चौकीदार अंदर चला जाएगा (जेल में)।राहुल का सीधा हमला मोदी पर था जो प्रचार में अपने को ऐसा 'चौकीदार' बताते आए हैं जो सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार को खत्म कर देगा। (भाषा)