Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नक्सली जमा करवा रहे हैं ग्रामीणों के मोबाइल

हमें फॉलो करें नक्सली जमा करवा रहे हैं ग्रामीणों के मोबाइल
FILE
रायपुर। नक्सली लोकसभा चुनावों से पहले अपनी रणनीतियों की जानकारी लीक हो जाने के डर से उनके गढ़ बस्तर के गांवों में ऐसे लोगों पर निकटता से नजर रख रहे हैं जो मोबाइल फोन के जरिए सूचना पहुंचाने या मुखबिर का काम कर सकते हैं।

नक्सली तनावग्रस्त नारायणपुर जिले के कुछ गांवों में जाकर मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के बारे में सूचना एकत्र कर रहे हैं और लोगों से अपने मोबाइल फोन उनके पास जमा कराने को कह रहे हैं। नक्सलियों ने भरोसा दिलाया है कि लोकसभा चुनावों के बाद लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटा दिए जाएंगे।

खुफिया ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस रणनीति को लोकसभा चुनावों से पहले उनकी योजना के तौर पर देखा जा रहा है। यह उनकी रणनीति की गोपनीयता बनाए रखने की कोशिश हो सकती है। अधिकारी ने कहा कि बस्तर में मोबाइल फोन और दूरसंचार टावर हमेशा से नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं, लेकिन उन्हें इससे पहले कभी ग्रामीणों से फोन एकत्र करते नहीं देखा गया। नक्सलियों ने कुतुलपाड़ा, ओरछामेटा, कुतुल और कई अन्य गांवों में यह कार्य किया है।

अधिकारी ने बताया कि माओवादियों के शीर्ष नेता हाल में हुए विधानसभा चुनावों में अपनी करतूतों को अंजाम देने में नाकाम रहे थे। उनका मानना है कि निचले रैंक के उनके कार्यकर्ता गोपनीयता बनाए रखने में असफल रहे क्योंकि पुलिस को नक्सलियों के एकत्र होने, आईईडी लगाए जाने के स्थानों और बारूदी सुरंगों के बारे में पहले ही जानकारी मिल गई थी।

निशाने पर लोकसभा चुनाव, क्यों... पढ़ें अगले पेज पर....


उन्होंने बताया कि माओवादी अब लोकसभा चुनावों से पहले अशांति पैदा करने की तैयारी कर रहे हैं। नक्सलियों से मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर नजर रखने और उनके मोबाइल फोन जब्त करने को कहा गया है।

चुनावों से पहले पुलिस विभाग की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर आईबी अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों से सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि पहले भी विधानसभा की तुलना में लोकसभा चुनावों में नक्सलियों के अधिक हमले देखने को मिले हैं। प्रत्येक संदेहास्पद गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi