Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वाजपेयी की भतीजी के कांग्रेस में शामिल...

तब बवाल क्‍यूं नहीं मचाया?

हमें फॉलो करें वाजपेयी की भतीजी के कांग्रेस में शामिल...
वडोदरा , रविवार, 27 अप्रैल 2014 (20:28 IST)
FILE
वडोदरा। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को ज्यादा तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में बात क्यों नहीं की जाती।

चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, ‘अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी (करुणा शुक्ला) पर सवाल क्यों नहीं पूछा जा रहा है, जिन्होंने भाजपा से इस्तीफा दिया और कांग्रेस में शामिल हुईं। दलजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने के बारे में बात करने की बजाए, इस बारे में बात होनी चाहिए।'

करुणा शुक्ला ने बीते साल अक्टूबर में भाजपा से इस्तीफा दिया था और आरोप लगाया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेता उनकी अनदेखी कर रहे हैं। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गईं।

चिदंबरम ने योगगुरू रामदेव के ‘हनीमून’ वाले बयान को लेकर कहा कि बाबा ने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने रामदेव का बचाव करने को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा।

मोदी के गुजरात मॉडल को लेकर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘विकास के सूचकांकों के आधार हम गुजरात को एक औसत राज्य मानते हैं। आंकड़ों के मुताबिक गुजरात वार्षिक वृद्धि दर में देश में पांचवें स्थान पर आता है। गरीबी अनुपात (2011-12) के मामले में गुजरात 14वें स्थान पर है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi