नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और उत्तरप्रदेश की चुनाव प्रचार कमान संभाल रहे अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया है कि हार के डर से सपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ लूटे हैं। चुनाव के दौरान सपा के लोग बूथ लूटने का काम करते हैं।अमित शाह ने कहा कि हमें 24 तारीख के चुनाव में कई जगह से समाजवादी पार्टी द्वारा बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली है। नरेन्द्र मोदी के खासमखास अमित शाह ने कहा कि स्थानीय शासन समाजपादी पार्टी के लिए काम कर रहा है।शाह ने निर्वाचन आयोग से अपील की है कि अगले 2 चरणों के चुनावों में सुरक्षा बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों चरणों में उत्तरप्रदेश के अंदर हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करना चाहिए। उन्होंने संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की और ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग भी की है।सपा ने अमित शाह के आरोप का खारिज कर दिया है। शाह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा हार के डर से ऐसे आरोप लगा रही है।
किसने दिया बूध लूटने का हुक्म नोएडा में..
नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी ने लोकसभा चुनावों के दौरान पहलवानों को बूथ लूटने का हुक्म दिया है। नोएडा में एक सभा के दौरान नरेंद्र भाटी ने पहलवानों से कहा कि वह मुकदमें से न डरें। सभा के दौरान भाटी ने पहलवानों को सलाह दी है कि अपने-अपने गांव में 90 फीसदी वोटिंग करवाएं और फिर दूसरे पोलिंग बूथ पहुंच जाएं।
उन्होंने कहा कि किसी से डरने की जरूरत नहीं है। सभा के दौरान उन्होंने पहलवानों से कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी बात हो गई है। उन्होंने कहा है कि चुनावों के बाद सभी मामले वापस ले लिए जाएंगे। नरेंद्र भाटी के बयान पर अभी तक पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। अगर भाटी ने सभा के दौरान जो बातें कही है वे साबित हो जाती है तो उनका नामांकन भी रद्द हो सकता है।
समाजवादी पार्टी के नेता नरेंद्र भाटी ने दुर्गा शाक्ति के निलंबन के बारे में एक सभा के दौरान दावा किया था कि उन्होंने दुर्गा शक्ति नागपाल का निलंबन कराया। इस वीडियों में वह बता रहे थे कि कब उनका फोन गया और कितनी जल्द दुर्गा के निलंबन के आदेश आ गए।