Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हनीमून मामले में बाबा रामदेव पहुंचे अदालत

हमें फॉलो करें हनीमून मामले में बाबा रामदेव पहुंचे अदालत
नई दिल्ली , सोमवार, 5 मई 2014 (23:23 IST)
FILE
नई दिल्ली। योगगुरु रामदेव ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर अनुरोध किया कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दलितों के घर जाने के बारे में 'हनीमून' संबंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ कर दिया जाए।

प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष रामदेव की याचिका का वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और वकील केशव मोहन ने उल्लेख किया। न्यायालय ने कहा कि इस पर शुक्रवार को सुनवाई की जाएगी।

मुकुल रोहतगी ने कहा कि रामदेव द्वारा 25 अप्रैल की प्रेस कांफ्रेस में की गई टिप्पणी को लेकर दायर अनेक शिकायतों और प्राथमिकियों पर एक साथ लखनऊ या शीर्ष अदालत की इच्छानुसार किसी अन्य स्थान पर सुनवाई कराई जाए।

रामदेव चाहते हैं कि उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकियों के सिलसिले में अदालतों और पुलिस को कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोका जाए।

रामदेव के खिलाफ पहली प्राथमिकी लखनऊ के महानगर थाने में दर्ज हुई है। पुलिस ने रामदेव के बयान की वीडियो फुटेज के विश्लेषण के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद कुछ अन्य राज्यों में भी प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi