Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आपत्तिजनक बयान के बाद क्‍या बोले गिरिराज...

हमें फॉलो करें आपत्तिजनक बयान के बाद क्‍या बोले गिरिराज...
पटना , मंगलवार, 22 अप्रैल 2014 (18:51 IST)
FILE
पटना। आपत्तिजनक बयान देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अपने खिलाफ रविवार रात पटना हवाई अड्डा थाना सहित तीन प्राथमिकी दर्ज के बाद भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने आज दावा किया कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।

गिरिराज सिंह ने आज कहा कि उन्होंने जो बातें कही हैं, उसे वे आपत्तिजनक नहीं मानते और इस मामले में समय आने पर अदालत में भी अपना पक्ष रखेंगे।

उल्लेखनीए है कि गत 18 अप्रैल को बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्‍य और नवादा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने पटना हवाई अड्डे पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा था, देश में जो लोग नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तानपरस्त हैं और उनके लिए हिंदुस्तान में रहने की जगह नहीं है।

विशेष कार्यपालक पदाधिकारी दुर्गादत्त झा द्वारा कल रात्रि चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पटना हवाई अड्डा थाने में मामला दर्ज कराया गया। गिरिराज ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा करके किसी रूप में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है।

पटना जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में जारी किए गए नोटिस का 24 घंटे के निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज ने उसे गलत बताते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले में कल शाम में ही अपनी ओर से स्पष्टीकरण फैक्स और ईमेल के माध्यम से भेज दिया, जिसके बावजूद प्रशासन ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिया।

उल्लेखनीए है कि बिहार भाजपा के नेता गिरिराज सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी और पार्टी के कुछ अन्‍य नेताओं के खिलाफ झारखंड के देवघर के मोहनपुर थाने में नेताओं के खिलाफ कल एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सिंह के उस विवादास्पद बयान के बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें उन्होंने कहा था, केंद्र ने उन लोगों को सब्सिडी दी, जिन्होंने गाय के मांस का निर्यात किया और उन लोगों पर कर लगाया जिन्होंने गाए को पाला-पोसा।

उपसंभागीय मजिस्ट्रेट सह उप निर्वाचन अधिकारी जय ज्योति सामंत के निर्देश पर सिंह, गडकरी, गोड्डा से भाजपा के उम्मीदवार निशिकांत दुबे और मोहनपुर में आयोजित सभा के दौरान मंच पर आसीन अन्‍य लोगों के खिलाफ गत 20 अप्रैल को उक्त प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि जो लोग भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का विरोध कर रहे हैं उन्हें चुनाव के नतीजे आने के बाद पाकिस्तान जाना होगा। सिंह के खिलाफ विवादास्पद बयान देने को लेकर झारखंड के बोकारो में भी कल उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi