कश्मीर चुनाव जनमत संग्रह का विकल्प नहीं
इस्लामाबाद , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (18:28 IST)
इस्लामाबाद। लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के लोगों के वोट डाले जाने के बीच पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोई चुनाव जनमत संग्रह का विकल्प नहीं है।पाकिस्तान की विदेश विभाग के प्रवक्ता तसनीम असलम ने यहां कहा कि बिलकुल नहीं। दरअसल, उनसे पूछा गया था कि क्या राज्य में चुनाव जनमत संग्रह का एक विकल्प है? उन्होंने कहा कि यह संयुक्त राष्ट्र का रुख है कि कश्मीर में कोई भी चुनाव उनके आत्मनिर्णय के अधिकार के इस्तेमाल का विकल्प नहीं है।उन्होंने पाकिस्तानी टीवी समाचार प्रस्तोता हामिद मीर की हत्या की कोशिश की भारतीय मीडिया कवरेज और इससे जुड़े विवाद की भी आलोचना की।तसनीम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कराची में जो कुछ हुआ उसे यहां या यहां के बाहर का कोई व्यक्ति माफ कर देगा। हम हामिद मीर पर हमले की निंदा करते हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। जहां तक नकारात्मक रिपोर्टिंग की बात है, बेशक पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार करने की प्रवृत्ति है और इससे हमें आश्चर्य नहीं है। (भाषा)