Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फतेहपुर सीकरी में सितारों की भीड़

-राजीव सक्सेना

हमें फॉलो करें फतेहपुर सीकरी में सितारों की भीड़
PR
आगरा। अमिताभ बच्चन की पत्नी जया तो अभी फतेहपुर सीकरी नहीं पहुंचीं किन्तु उनकी ओर से समाजवादि‍यों और उनके शुभचिंतकों द्वारा पर्चे जरूर बंटवा दिए गए हैं। इनमें सपा प्रत्याशी रानी पक्षालि‍का सिंह के नाम का सीधा उल्लेख न कर केवल समाजवादी पार्टी को चुनाव में भारी बहुमत से वि‍जयी बनाए जाने की अपील की गई है।

बॉलीवुड से नि‍कटता रखने वाले अमरसिं‍ह आगरा देहात क्षेत्र के फतेहपुर सीकरी से रालोद और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हैं, जो कभी बादशाह अकबर की राजधानी हुआ करता था। उनके पक्ष में अब तक श्रीदेवी अपने पति‍ बोनी कपूर, डि‍म्पिल कपाड़िया, जयाप्रदा (जो कि‍ खुद भी रालोद की प्रत्याशी हैं), असरानी, महि‍मा चौधरी और मनोज बाजपेयी सहि‍त अनेक फि‍ल्म एवं टीवी कलाकार प्रचार के लिए आ चुके हैं।

जहां तक जया बच्च‍न का सवाल है फतेहपुर सीकरी पहुंचने में भले ही देर हुई हो, लेकिन वे सपा की स्टार कैंपेनरों में शामि‍ल हैं और अब तक मैनपुरी, कन्नौज और फर्रुखाबाद में क्रमश: सपा मुखि‍या मुलायामसिं‍ह यादव, उनकी बहू डिम्पल यादव तथा रामेश्वपर यादव के पक्ष में बोलने पहुंच चुकी हैं। हर जगह उन्होंने अपने भाषण में सपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए कहा है।

पड़ोस के मथुरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टि‍कट पर चुनाव लड़ रहीं हेमा मालि‍नी को प्रचार के लिए भाजपा की ओर से फतेहपुर सीकरी लाने की कोशि‍श की गई, किन्तु व्यस्तता को कारण बता उन्होंने टाल दि‍या। यह बात अलग है कि‍ अमरसिं‍ह हेमा मालि‍नी के वि‍रुद्ध न केवल चुनाव प्रचार कर आए हैं साथ ही ‘देखने की चीज है जरूर देखि‍ए' जैसी शब्दावली का प्रयोग भी कर आए हैं। फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में मुस्लि‍म आबादी भी 15 प्रतिशत से अधि‍क होने से सपाइयों की कोशि‍श सलमान खान, सैफ अली खान और शबाना आज़मी को लाने की थी किन्तु इन सभी का ही आगमन अब तक केवल चर्चाओं तक ही सीमि‍त रहा।

भदावर की रानी के खिलाफ राजकुमारी : फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के टि‍कट पर चुनाव लड रहीं भदावर स्टेट की रानी पक्षालि‍का सिंह को अपने चुनाव अभि‍यान के अंति‍म चरण में भारी धक्का लगा है। रवि‍वार को उनकी ननद श्रीमती मधुरि‍कासिंह अपनी बेटी योगेश्वरी के साथ भाजपा में शामि‍ल हो गईं।

समझा जा रहा था कि‍ यह महज एक औपचारि‍क नि‍र्णय है और वे अपनी भाभी के प्रचार को प्रभावि‍त करने का प्रयास नहीं करेंगी किन्तु इसके ठीक वि‍परीत वे भाजपा प्रत्या्शी पूर्व मंत्री चौ. बाबूलाल के समर्थन में न केवल घूमीं वोट भी मांगे।

जब मधुरि‍का बाह के भदावर क्षेत्र में वोट मांगने पहुंची तो पक्षालि‍का के समर्थकों में भारी बेचैनी थी और क्षेत्र के कई प्रभावशाली लोगों ने उन्हें समझाने की भी कोशि‍श की, कि‍न्तु राजकुमारी पीछे हटने को तैयार नहीं हुईं।

फतेहपुर सीकरी का 'हीरो' भी मैदान में : उधर भाजपाइयों ने पुराने फि‍ल्मी सितारे प्रमेन्द्र को बाबू लाल के समर्थन में उतार दिया है। भाजपाइयों का क हना है कि अमरसिंह बाहर से सि‍तारे ला रहे हैं कि‍न्तु‍ उन्होंने अपने क्षेत्र के सि‍तारे को अब तक कोई मान्यता नहीं दी।

दूसरी ओर अमरसिंह का पूरा ध्यान राजघराने में आई दरार पर है। यही नहीं उनके समर्थकों ने प्रचार शुरू कर दि‍या कि‍ मोदी को रोकने के लिए उन्हें ही वोट दो। जब मोदी की पार्टी परि‍वार में दरार पैदा कर सकती है तो फि‍र समाज में सद्‍भाव की उनसे कैसे उम्मीद की जा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi