महिला जासूसी प्रकरण पर प्रियंका ने मोदी को घेरा
रायबरेली , बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (16:02 IST)
रायबरेली। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उनका दाहिना हाथ माने जाने वाले भाजपा नेता अमित शाह को गुजरात में एक महिला की जासूसी प्रकरण पर घेरते हुए कहा कि महिला अधिकारों की बात करने वाले कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं, जो भी ऐसा करता है उसे पार्टी से बाहर निकाला जाना चाहिए।प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के उंचाहार विधानसभा क्षेत्र के चड़रई चौराहे पर आयोजित सभा में गुजरात में एक महिला की जासूसी कराने के आरोप में फंसे भाजपा नेता अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम महिला अधिकारों की बात करते हैं जबकि दूसरे लोग कमरों में बैठकर महिलाओं की बातें सुनते हैं। अगर वे नहीं सुनते हैं, तो जो भी सुनता है, उसे पार्टी से बाहर निकालें। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग महिला अधिकारों की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन उनके चेहरे से नकाब हट चुका है।गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में भाजपा महासचिव और पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी अमित शाह गुजरात में एक महिला की अवैध रूप से जासूसी कराने के मामले में फंसे थे। इस मामले के छींटें गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी पड़े थे।प्रियंका ने बुधवार को अपने रायबरेली दौरे के तीसरे दिन कई स्थानों पर सभाएं कीं जिनमें उनका मुख्य ध्यान महिला अधिकारों और भ्रष्टाचार पर रहा। उन्होंने महिला अधिकारों की बात लगभग हर जगह की। (भाषा)