Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राहुल को मोदी ने दी हद में रहने की चेतावनी

हमें फॉलो करें राहुल को मोदी ने दी हद में रहने की चेतावनी
नई दिल्ली , रविवार, 27 अप्रैल 2014 (11:04 IST)
नई दिल्ली। खुद को झूठा बताने पर भड़के भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को हद में रहने की चेतावनी दे डाली। मोदी ने यह भी कहा कि राहुल उनके बारे में गलत, भद्दे और अप्रामाणिक आरोप लगा रहे हैं और उन्हें हद में रहना चाहिए।
FILE

3डी होलोग्राम तकनीक के जरिए अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि राहुल भाई, आप सारी हदें तोड़कर झूठ बोलते चले जा रहे हैं। आपके पास तो अपने बारे में, अपनी मां के बारे में या अपनी सरकार के बारे में भी कहने के लिए कुछ सकारात्मक नहीं बचा है। इसलिए आप गलत, भद्दे और अप्रामाणिक आरोप लगाते रहते हैं।

मोदी ने कहा कि चीजें हद में रखिए। हम सीमाएं लांघ कर बात नहीं करते। अपनी सरकार के कामकाज पर चर्चा के लिए खुलकर सामने आएं। आप भाग क्यों रहे हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी वे समस्याएं नजर नहीं आतीं जिनका सामना देश कर रहा है। यदि उन्हें कुछ नजर ही नहीं आता तो वह भाजपा की लहर कहां से देखेंगे।

अगले पन्ने पर... इस मांस निर्यातक को सोनिया-राहुल ने बचाया...


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने 10 जनपथ के एक करीबी सहयोगी के तार एक मांस निर्यातक, जिसके घर पर कर अधिकारियों ने छापेमारी की थी, से जोड़ने की कोशिश की और आरोप लगाया कि उनके बीच धन का सौदा हुआ। 10 जनपथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आवास है।

मोदी ने मां-बेटा (सोनिया-राहुल) सरकार पर पुणे के व्यापारी हसन अली को कथित काले धन के एक मामले में बचाने का भी आरोप लगाया। मोदी ने यह हमला तब बोला जब राहुल ने गुजरात में कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री को उस वक्त तक नींद नहीं आती जब तक वह झूठ न बोलें।

सोनिया पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि एक मांस निर्यातक पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं जिसके देश भर में फैले 60 ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की, जिसके 300 घंटे की फोन पर हुई बातचीत टेप की गई जिसमें 10 जनपथ, सोनिया गांधी के आवास, का भी जिक्र है।

मोदी ने कहा, '10 जनपथ के एक करीबी सहयोगी और इस व्यापारी के बीच धन के सौदे की बातचीत टेप की गई है। वह व्यक्ति कौन है, यह देश को पता चलना चाहिए।' (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi