Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सॉफ्टवेयर लगाएगा कालाधन, घृणास्पद बयानों पर रोक

हमें फॉलो करें सॉफ्टवेयर लगाएगा कालाधन, घृणास्पद बयानों पर रोक
नई दिल्ली , बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (17:49 IST)
FILE
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (ईसी) ने चुनावी कदाचार पर लगाम लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी पहल करते हुए एंड्रायड आधारित एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है, जिससे आम आदमी भड़काऊ भाषण, अवैध धन एवं शराब के वितरण संबंधी वीडियो एवं ऑडियो क्लीप आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे। यह स्वत: ही मीडिया पोस्ट की विश्वसनीयता की पुष्टि करने में सक्षम है।

चुनाव आयोग ने पहली बार यह अनोखा एंड्रायड आधारित सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो अपलोड किए गए क्लीप का समय, तिथि, भौगोलिक स्थिति को बताएगा। यह पहल आयोग की ओर से फर्जी वीडियो और फुटेज की घटनाओं पर लगाम लगाने का प्रयास है जिसे जारी किए जाने से न केवल मतदाता बल्कि चुनाव अधिकारी भी भ्रमित हो सकते हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अब आम आदमी राजनीतिक बैठकों या अवैध शराब, धन अथवा क्षेत्र में अन्य तरह के चुनावी कदाचार की घटनाओं के संबंध में एंड्रायड फोन का उपयोग कर सकते हैं। इससे संबंधित सॉफ्टवेयर स्वत: ही उस क्षेत्र की स्थिति, समय एवं तिथि का पता लगा लेंगे और इस तरह से चुनाव के समय में जारी होने वाले फर्जी वीडियो की घटनाओं को कम करने में मदद करेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi