Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओबामा से इस तरह मिले मोदी...

हमें फॉलो करें ओबामा से इस तरह मिले मोदी...
वॉशिंगटन। , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (08:00 IST)
वॉशिंगटन। भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन प्रेस कांफ्रेंस में इस संबंध में जानकारी दी। दो दिग्गजों की इस मुलाकात पर एक नजर...
 
* ओबामा के केम छो के जवाब में मोदी बोले थैंक यू।
* ओबामा के रात्रिभोज में मोदी ने सिर्फ पानी पिया। इन दिनों नवरात्र के उपवास पर हैं मोदी।
* ओबामा ने मोदी के लिए आयोजित रात्रिभोज के मेन्यू में केसर-बासमती चावल, कंप्रेस्ड एवैकाडोज़, कुरकुरी मछली और सालमॅन मछली जैसे कई लजीज व्यंजन शामिल किए थे।
* प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री के समक्ष एक प्लेट रखी गई थी लेकिन उन्होंने सिर्फ गुनगुना पानी ही पिया और शेष अतिथियों से कहा कि वे शर्मिन्दा न हों तथा सहजता से अपना भोजन करें।
* इस अवसर पर अमेरिका की ओर से मौजूद नौ मेहमानों में उप राष्ट्रपति जोए बाइडेन, उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुज़ैन राइस, यूएसएआईडी के राजीव शाह शामिल थे। 
* वहीं भारत की ओर से मौजूद प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अमेरिका में भारत के राजदूत एस जयशंकर और विदेश सचिव सुजाता सिंह सहित अन्य अतिथि थे।
* रात्रि भोज में मेहमानों को ‘मैंगो क्रीम ब्रूली’ भी परोसी गई।
* ओबामा द्वारा मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किए जाने के साथ ही स्थानीय भारतीय-अमेरिकियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मोदी-ओबामा की मुलाकात का जश्न मनाया।
* इस अवसर पर व्हाइट हाउस के सामने गरबा नृत्य पेश किया गया। कश्मीरी अलगाववादियों और सिख अलगाववादियों के एक छोटे से समूह ने भी व्हाइट हाउस के सामने प्रदर्शन किया, लेकिन मोदी समर्थकों की तुलना में उनकी संख्या काफी कम थी।
* हाल में दो बार हो चुकी सुरक्षा सेंध के मद्देनजर व्हाइट हाउस और अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक अतिथि गृह ब्लेयर हाउस के इर्द-गिर्द सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए थे।
* शाम से ही पेनसिल्वानिया एवेन्यू को बंद कर दिया गया था और जब काफिला वहां से व्हाइट हाउस के लिए गुजरा तो मोदी समर्थकों और भारत विरोधी प्रदर्शनकारियों को काफी पीछे धकेल दिया गया था।
* ओबामा ने व्हाइट हाउस के साउथ गेट पर मोदी की अगवानी की।
* मोदी ने ओबामा को व्यक्तिगत तोहफे भी दिए।
* मोदी ने मार्टिन लूथर किंग की किताब ओबामा को भेंट की।
* भारतीय प्रधानमंत्री ने ओबामा को 'गांधी की नजर से गीता' भी तोहफे में दी।
* अफगानिस्तान और इबोला पर दोनों नेताओं ने बातचीत की।
* दोनों नेताओं में काफी अच्छे माहौल में बातचीत हुई।
* द्विपक्षिय और वैश्विक संबंधों पर बात की।
* डिजिटल डिप्लोमैसी के तहत दोनों नेता साक्षा संपादकीय लिखेंगे।
* भारत-अमेरिका का विजन स्टेटमेंट, चलें साथ-साथ।
* यह मुलाकात लगभग डेढ़ घंटा चली।
* डिनर में दोनों और से नौ-नौ लोग शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नरेन्द्र मोदी : मानव या मशीन..!