Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे नीचा देखना पड़े : मोदी

हमें फॉलो करें ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे नीचा देखना पड़े : मोदी
न्यूयॉर्क , सोमवार, 29 सितम्बर 2014 (00:25 IST)
न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत की जनता ने उन्हें जो दायित्व दिया है, वह उसे पूरा करेंगे और ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे लोगों को नीचा देखना पड़े। यहां अनिवासी भारतीयों की विशाल भीड़ को संबोधित करते उन्होंने विश्वास दिलाया कि भारत तेज गति से आगे बढ़ेगा और 21वीं शताब्दी के विश्व की अगुवाई करेगा।
मैनहट्‍टन के बीचोंबीच मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में एक अनूठे कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि लोकसभा में बड़ी जीत के साथ उन पर बड़ी जिम्मेदारी आई है, जिसे वह पूरा करेंगे। कार्यक्रम में जोश से भरपूर करीब 20 हजार अनिवासी भारतीय मौजूद थे।
 
भारत के फायदों को गिनाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र, जनसांख्यिकी लाभ और मांग इसकी मजबूतियां हैं। भारत की 65 प्रतिशत से अधिक आबादी 35 वर्ष की आयु से कम है और चूंकि भारत के पास विशाल बाजार है, इसलिए इसकी बहुत मांग है।
 
युवा पीढ़ी को स्पष्ट रूप से ध्यान में रखते हुए मोदी ने कहा, ‘हम ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे आपको नीचा देखने की नौबत आए।’ उत्साही भीड़ द्वारा बार बार ‘‘मोदी-मोदी’’ के नारे लगाए जाने के बीच प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरी सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में शत प्रतिशत सफल रहेगी। आपको विश्वास दिलाता हूं कि जिस आर्थिक बदलाव और सामाजिक बदलाव के लिए आपने इस सरकार को चुना है, उसे पूरा करने में कोई कमी नहीं होगी।’
 
पीला कुर्ता और केसरिया नेहरू जैकेट पहने मोदी ने खचाखच भरे इस इंडोर स्टेडियम में लोगों को मंत्रमुग्ध कर लिया। उन्होंने कहा, ‘हमारा प्रयास विकास को जन आंदोलन बनाना है।’
 
‘भारत माता की जय’ घोष के साथ शुरू हुए और एक घंटे से अधिक समय तक चले संबोधन में मोदी ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। मोदी ने सुशासन का वादा करते हुए कहा कि 30 साल के अंतराल के बाद भारत को केन्द्र में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार मिली है। 
 
उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले चुनावी नतीजों के अनुमानों पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘कोई भी राजनीतिक पंडित या जनमत को प्रभावित करने वाले इस प्रकार के जनादेश को भांप नहीं पाए।’’ मोदी ने कहा कि चुनाव जीतने के साथ ही एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। ‘जब से मैंने काम संभाला है (प्रधानमंत्री का पद) मैंने 15 मिनट की भी छुट्टी नहीं ली है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने सामर्थ्य से अपना भविष्य बनाने के लिए हम कृत संकल्प हैं। इस बारे में देश को पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं और निराशा का कोई कारण नहीं। ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि यह देश बहुत तेज गति से आगे बढ़ने वाला है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘21वीं शताब्दी भारत की होगी। 2020 तक केवल भारत ही विश्व को वर्क फोस (मानव बल) मुहैया कराने की स्थिति में होगा।’ उन्होंने नर्सों एवं अध्यापकों की बढ़ती मांग का भी उल्लेख किया और कहा कि भारत इन क्षेत्रों में दुनिया भर के लिए निर्यातक बन सकता है।
 
मोदी ने कहा कि जो पीआईओ कार्ड धारी हैं, उनको आजीवन वीजा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लंबी अवधि तक भारत में रहने वाले अनिवासी भारतीयों को पुलिस थाने में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के मकसद से भारत आने वाले अमेरिकी नागरिकों को दीर्घ अवधि का वीजा दिया जाएगा।
 
उन्होंने अमेरिकी भारतीयों को खुशखबरी सुनाने के अंदाज में कहा कि कुछ महीनों में भारतीय मूल के लोग :पीआईओ: और ओसीआई :ओवरसीज सिटीजनशिप आफ इंडिया: को मिलाकर एक नयी स्कीम बनायी जाएगी जिससे इनकी दिक्कतें दूर हो सकें।
 
मोदी ने करीब 20 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, ‘नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। सरकार लोगों की आंकाक्षाओं को पूरा करने में शत-प्रतिशत सफल रहेगी।’ प्रधानमंत्री ने पुराने पड़ चुके कानूनों को समाप्त करने की अपनी सरकार की मुहिम से अवगत कराते हुए कहा कि पहले की सरकारें इस बात पर गर्व किया करती थी कि उन्होंने ‘फलाना कानून बना दिया, ढिकाना कानून बना दिया.।’ कांग्रेस का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में एक पार्टी यही बात कहती रही कि उसने ये ये कानून बनाए।
 
मोदी ने कहा, ‘मैंने इसका उलटा शुरू किया है। मैंने जितने बेकार कानून हैं, सबको खत्म करने का फैसला किया है। इतने आउडेटेट (पुराने पड़ चुके) कानून हैं कोई उनके जाल में गया तो बाहर नहीं निकल सकता। अगर हर दिन एक कानून खत्म कर सकूं तो मुझे बहुत आनंद होगा।’ (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi