Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी मीडिया में नरेन्द्र मोदी

हमें फॉलो करें अमेरिकी मीडिया में नरेन्द्र मोदी
न्यूयॉर्क , मंगलवार, 30 सितम्बर 2014 (12:08 IST)
न्यूयॉर्क। रविवार को न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डन में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया है कि आम तौर पर 'अमेरिकी मीडिया के लिए अछूत' भारत और भारतीय प्रधानमंत्री चर्चा में आ गए। इस घटना की अमेरिकी मीडिया में प्रमुखता से चर्चा की गई। कोई अमेरिकी अखबार उन्हें रॉक स्टार बता रहा है तो किसी के लिए मोदी भारतीय-अमेरिकी समुदाय के हीरो हैं। अमेरिका के सभी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों और न्यूज पोर्टल्स ने मोदी की लोकप्रियता और उनके भाषण के बारे में प्रमुखता से लिखा है।
 
प्रमुख न्यूज पोर्टल सीएनएन ने लिखा है कि पिछले सप्ताह करीब 130 देशों के प्रमुख संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लेने के लिए न्यूयॉर्क आ चुके हैं। पर जिस तरह का स्वागत भारत के प्रधानमंत्री मोदी का किया गया, किसी और देश के समुदाय के लोगों ने अपनी पीएम का वैसे स्वागत नहीं किया। न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि राष्ट्रपति ओबामा से मुलाकात से पहले मैडिसन स्क्वेयर पर उनके भाषण से यह पता चला कि वे अमेरिका से क्या चाहते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बड़ी ही चतुराई के साथ प्रभावशाली भारतीय अमेरिकियों को रिझाने की भी कोशिश की।
 
समाचार पत्र लिखता है कि मोदी ने खुद को एक ऐसे शख्स के तौर पर पेश किया जो कि किसी वक्त पर चाय बेचा करता था और अब वह देश की सफाई करके इसका मान बढ़ाना चाहता है। मोदी यहां पर नए भारत का प्रचार करने आए हैं। साथ ही, वह खुद के एक ऐसे शख्स के तौर पर भी पेश कर रहे हैं जिसके ऊपर इस बात का भरोसा किया जा सकता है कि वह अपने वादे पूरे करेगा। इसी तरह से वॉशिंगटन पोस्ट लिखता है, 'कामयाब भारतीय अमेरिकियों के एक बड़े समूह के हीरो नरेन्द्र मोदी सोमवार को वॉशिंगटन पहुंचेंगे, लेकिन उन्हें भारत के अल्पसंख्यक समूहों के विरोधों का भी सामना करना होगा जिनका कहना है कि एक दशक पहले वह देश में धार्मिक हिंसा को रोकने में असफल रह थे।'
 
समाचार पत्र यह भी लिखता है कि भारत और अमेरिका के बीच विदेश नीति और व्यापार को लेकर कुछ विवाद रहेंगे लेकिन भारतीय अमेरिकी, भारत और अमेरिका को करीब लाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। पत्र में भारत द्वारा यूक्रेन पर अपनाए गए रुख को लेकर भी टिप्पणी की गई है। यूएसए टुडे लिखता है कि मोदी ने रॉकस्टार का दर्जा हासिल कर लिया है। मैडिसन स्क्वेयर रैली में यूएस कांग्रेस और अन्य संस्थाओं के सदस्य भी शामिल हुए थे। हिंदी में बोलते हुए मोदी ने बताया कि दुनिया के सबसे ज्‍यादा आबादी वाले लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच क्या समानताएं हैं।
 
अमेरिकी समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस का कहना है कि 'मोदी के आने से पहले डांसर्स ने बॉलीवुड स्टाइल में परफॉर्मेंस दी। उस अवसर पर करीब 30 अमेरिकी सांसद भी मौजूद थे। घूमते हुए स्टेडियम में किसी बॉक्सिंग चैम्पियन की तरह स्पॉटलाइट से मोदी ने अपना भाषण दिया।' एजेंसी व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ होने जा रही बैठक के बारे में लिखती है, 'आज वॉशिंगटन द्वारा मोदी का स्वागत किया जा रहा है जो कि 2005 से लेकर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका ने मोदी को उनके गृह राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर उन्हें वीजा देने से इनकार कर दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi