Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ई-गवर्नेंस में मोदी और ओबामा की रुचि एक जैसी

हमें फॉलो करें ई-गवर्नेंस में मोदी और ओबामा की रुचि एक जैसी
वॉशिंगटन , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (15:26 IST)
वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ई-गवर्नेंस में उनकी और अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा की रुचि एक जैसी है और दोनों ही मोबाइल गवर्नेंस के कार्यक्रम लागू करने में लगे हैं।
 
मोदी ने यहां वॉशिंगटन में भारत-अमेरिका व्यावसायिक परिसर (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित उद्यमियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मंगलवार को मैंने और राष्ट्रपति ओबामा ने इस विषय पर विस्तार से चर्चा की। इसमें हम दोनों की रुचि एक जैसी है। हमने इस पर तफसील से बातचीत की। मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क से यहां पहुंचने के बाद ओबामा के साथ रात्रिभोज पर मुलाकात की थी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दोनों ने एक दूसरे को अपने-अपने अनुभव सुनाए और बात की कि हम दोनों इस संबंध में कैसे मिल-जुलकर काम कर सकते हैं तथा डिजिटल भारत कार्यक्रम में अमेरिका किस तरह सहयोग कर सकता है।
 
मोदी ने कहा कि डिजिटल भारत अभियान के तहत मोबाइल प्रौद्योगिकी के माध्मय से सरकारी सेवाओं को जनता तक पहुंचाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पूरा ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम डिजिटल जगत से जुड़ा है। मैं भी डिजिटल नेटवर्क से जुड़ा हूं।
 
ओबामा और मोदी की व्हाइट हाउस में बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने डिजिटल भारत कार्यक्रम में भागीदारी की प्रतिबद्धता व्यक्त की है जिसका लक्ष्य ई-गवर्नेंस, ई-सेवा, औद्योगिक सहयोग और भारतीय नागरिकों को डिजिटल प्रौद्योगिकी के जरिए शक्ति संपन्न बनाने के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचे का संवर्धन करना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi