Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रदर्शन के आसार

हमें फॉलो करें मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रदर्शन के आसार
वाशिंगटन। अमेरिका में मोदी विरोधी विभिन्न समूहों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की न्यूयॉर्क एवं वाशिंगटन की यात्रा के दौरान विरोध रैलियां किए जाने के आसार हैं। हाल में गठित एलायंस फॉर जस्टिस एंड एकाउंटेबिलिटी (एजेए) ने घोषणा की थी कि वे मोदी को उस समय काले झंडे दिखाएगा जब वे 28 सितंबर को न्यूयॉर्क में मैनहट्टन के मध्य में स्थित मेडीसन स्क्वेयर गार्डन की ओर जाएंगे।

सिख फॉर जस्टिस ने भी घोषणा की है कि वे 30 सितंबर को व्हाइट हाउस के समक्ष के एक उद्यान में मोदी को 'अभ्यारोपित' करने के लिए 'नागरिक' अदालत लगाएंगे। यह काम उस समय किया जाएगा जब प्रधानमंत्री अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके ओवल कार्यालय में मुलाकात कर रहे होंगे। सिख समूह द्वारा जारी एक बयान के अनुसार व्हाइट हाउस के समक्ष प्रेसीडेंट पार्क में 'अभ्यारोपण' की कार्यवाही चलाने के लिए अदालत कक्ष की एक प्रतिकृति बनाई जाएगी।

एजेए में वे भारतीय अमेरिकी संगठन और व्यक्ति शामिल हैं जो कोएलिशन अगेनस्ड जिनोसाइड (सीएजी) के अंग रहे थे। सीएजी ने मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उन्हें अमेरिका का वीजा देने के विरुद्ध सफलतापूर्वक अभियान चलाया था।

एजेए द्वारा कल अपने सदस्यों को भेजे गये संदेश में कहा गया कि यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री मोदी को काले झंडे दिखाए जाएं। सीएजी के संस्थापक सदस्य डॉ. शेख उबेद ने कहा कि एलायंस फॉर जस्टिस एंड एकाउंटेबिलिटी उन व्यक्तियों एवं संगठनों का गठबंधन है जो भारत में मानवाधिकारों एवं धार्मिक स्वतंत्रता के तेजी से हो रहे क्षरण को लेकर चिंतित है।

उबेद ने कहा कि इस गठबंधन का गठन संघ परिवार से जुड़े संगठनों एवं पार्टियों द्वारा अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उत्तेजक बयानों के चलते किया गया है। इसका शुरुआती उद्देश्य नरेन्द्र मोदी की बेहद महत्वपूर्ण यात्रा के दौरान भारत की बहुलता के प्रति उत्पन्न खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करना है। गठबंधन ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आइए हमारे साथ शामिल होइए क्योंकि हम नरेन्द्र मोदी की यात्रा के विरोध में 28 सितंबर को न्यूयॉर्क सिटी के मेडीसन स्क्वेयर गार्डन में खड़े होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi